खुलासा: किसान आंदोलन के सपोर्ट में पोस्ट करने लिए खालिस्तानी पीआर फर्म ने रिहाना को दिए 18 करोड़ रुपए

खुलासा: किसान आंदोलन के सपोर्ट में पोस्ट करने लिए खालिस्तानी पीआर फर्म ने रिहाना को दिए 18 करोड़ रुपए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

किसान आंदोलन में विदेशी ताकतों और शख्सियतों का सर्पाेट मिलने की बात लगातार सामने आ रही है। ताजा खुलासे में यह पता चला है कि पॉप सिंगर रिहाना को किसानों के समर्थन में पोस्ट करने के बदले 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपए मिले थे। इस डील के पीछे कनाडा की पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का हाथ है।

खालिस्तानी लिंक भी आई सामने
द प्रिंट की खबर के मुताबिक पीआर फर्म स्काईरॉकेट ने इस काम को अंजाम दिया। जिसे एक खालिस्तानी एमओ धालीवाल डायरेक्ट करता है। उसी ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के सपोर्ट में ट्वीट करने के लिए रिहाना को पेमेंट किया था। इतना ही नहीं किसानों के समर्थन में इंटरनेशनल लेवल पर शुरू हुए इस अभियान को कनाडा के नेताओं और कार्यकर्ताओं’ का समर्थन भी मिला था।

कंगना ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की खबर
कंगना पहले ही दिन से किसान आंदोलन के विरोध में हैं। जब रिहाना को ट्वीट के बदले पेमेंट करने की खबर सामने आई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपनी बात रखी। कंगना ने लिखा-इतना कम, इतने की तो मैं अपने फ्रैंड्स को गिफ्ट दे देती हूं। कितने सस्ते हैं ये सब यार, हा हा हा हा। फोर्ब्स इनकम की सबसे बड़ी धोखाधड़ी। उनके पास हस्तियों के वित्तीय डेटा तक पहुंच नहीं है फिर भी सितारों की नकली आय का दावा करते हैं। अगर मैं झूठ बोल रही हूं तो फोर्ब्स मेरे खिलाफ मुकदमा करें।

रिहाना ने किसान आंदोलन पर कहा था
पॉप सिंगर ने किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी न्यूज चैनल CNN की एक खबर को मंगलवार रात सोशल मीडिया पर शेयर किया था। रिहाना ने सवाल उठाया था- ‘हम इस पर यानी भारत के किसान आंदोलन पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ उनकी इस पोस्ट को करीब 2.20 लाख लोगों ने री-ट्वीट किया है। गौरतलब है कि ट्विटर पर रिहाना के 11 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

ग्रेटा की टूलकिट से मिली थी हिंट
ग्रेटा ने सोशल मीडिया पर बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर टूलकिट नाम का एक डॉक्यूमेंट शेयर किया। थोड़ी देर बाद उन्होंने इसे डिलीट करके अपडेट टूलकिट शेयर की। इस टूलकिट में पूरे एजेंडे की प्लानिंग की पावर पॉइंट स्लाइड भी थी। इसमें पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का लोगो लगा हुआ था। कनाडा के इस एनजीओ की वेबसाइट आस्क इंडिया पर किसानों से जुड़े तमाम प्रोपेगेंडा भरे पड़े हैं। साथ ही उनकी सोशल मीडिया साइट्स पर देश-विरोधी, खालिस्तान समर्थक मैटेरियल भी है।

टूलकिट से यह भी पता चला कि ये कैम्पेन नवंबर 2020 से चल रहा है। 23 और 26 जनवरी के दिन इनकी बड़े लेवल इस प्रोपेगेंडा फैलाने की योजना थी। 23 जनवरी नेताजी की जयंती और 26 जनवरी रिपब्लिक डे का सेलिब्रेशन था।



Source link