विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अंतिम स्थान दांव पर लगा है और भारतीय टीम इस समय द्विपक्षीय सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है जिसमें चार टेस्ट, पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे शामिल हैं. शास्त्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आपको कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत होती है. इंग्लैंड सीरीज के बाद खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे. फिर आईपीएल के बाद दो हफ्ते का आराम निहायती जरूरी है.’
उन्होंने कहा, ‘क्योंकि ये पृथकवास, ये बायो-बबल, मानसिक रूप से थकाने वाले हैं. आखिरकार आप इंसान ही हो.’ आईपीएल का 14वां चरण इस साल अप्रैल और मई में खेला जायेगा. भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ ने शानदार जज्बा दिखाया जब चोटिल खिलाड़ियों से भरी टीम ने पिछले महीने नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से शानदार जीत हासिल की. शास्त्री ने कहा, ‘जहां तक इस टीम का संबंध है तो इस टीम को अपने प्रदर्शन पर गर्व है. हम एक बार में एक कदम ही आगे बढ़ायेंगे. हर सीरीज महत्वपूर्ण है. हर प्रारूप अहम है.’
यह भी पढ़ें:
IND VS ENG: जो रूट के शतक के बाद बोले केविन पीटरसन- विराट को रवींद्र जडेजा की याद आ रही होगी
India vs England: जो रूट ने 100वें टेस्ट में जड़ा शानदार शतक, भारत में है बेहद खतरनाक रिकॉर्ड
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं, हमारे पास सभी प्रारूपों में खिलाने के लिये काफी अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है. इसलिये सभी प्रदर्शन के लिये बेताब होंगे.’ भारत में इस साल के अंत में 2021 विश्व टी20 का भी आयोजन होना है.