Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दुमका25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थानेदार नवल किशोर सिंह ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है संभवत योजनाबद्ध तरीके से अपराध को अंजाम दिया गया है ।
दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदोपानी गांव में 22 वर्षीय युवक का शव मिला है। उसके सिर में गोली लगी है। पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मंगल चालक के रूप में हुई है। वह शहर के गांधीनगर मोहल्ले का रहने वाला वाला था।
प्रथम दृष्टया पुलिस इसे मर्डर का मामला मान रही है। शव के पास से पुलिस को दो खाली और एक जिंदा कारतूस मिला है। इसके अलावा गांजा का पुड़िया, दालमोट, पानी का बोतल, बादाम वगैरह भी बरामद किया गया है। मृतक मंगल चालक डांसर था, जो गुरुवार की रात 10 बजे से घर से लापता था। जहां से शव मिला है वहं से मृतक का गांव 6 किलोमीटर दूर है। पुलिस मामले के तफ्शीश में जुट गई है।
पिता को आशंका- जमीन मामले में हुई है बेटे की मौत
मृतक के पिता कृष्णा चालक ने ने बताया कि गुरुवार की रात से उनका बेटा लापता था। खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला । सुबह में उसके दोस्तों से पता चला कि उसकी लाश घर से 6 किलोमीटर चांदोपानी गांव के पास देखी गई है। पिता ने बताया कि
मंगल एक जमीन की डीलिंग कर रहा था। संभवतः उसी में उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने कहा- हत्यारे जल्द अरेस्ट होंगे
थानेदार नवल किशोर सिंह ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है संभवत योजनाबद्ध तरीके से अपराध को अंजाम दिया गया है ।पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।