Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अब सुधा दूध समेत सभी उत्पाद महंगे हो जाएंगे। प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन 2 रुपए की वृद्धि की गई है। सात फरवरी से नई दरें लागू हो जाएंगी। इसके पहले सुधा ब्रांड के दूध और अन्य उत्पादों में नवंबर, 2019 में वृद्धि की गई थी। 14 महीने बाद फिर से दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। सुधा के दही और टेट्रा पैक फ्लेवर्ड दूध की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है।
पहले कितने में मिल रहा था और अब कितने में मिलेगा
फुल क्रीम दूध 50 रुपए प्रति लीटर | फुल क्रीम दूध 52 रुपए प्रति लीटर |
फुल क्रीम हाफ लीटर 25 रुपया | फुल क्रीम हाफ लीटर 27 रुपया |
स्टैंडर्ड मिल्क 43 रुपए प्रति लीटर | स्टैंडर्ड मिल्क 45 रुपए प्रति लीटर |
स्टैंडर्ड मिल्क 22 रुपए हाफ लीटर | स्टैंडर्ड मिल्क 24 रुपए हाफ लीटर |
गाय का दूध 41रुपए प्रति लीटर | गाय का दूध 41 रुपए प्रति लीटर |
गाय का दूध 21रुपए आधा लीटर | गाय का दूध 23 रुपए आधा लीटर |
टोंड मिल्क 40 रुपए प्रति लीटर | टोंड मिल्क 42 रुपए प्रति लीटर |
टोंड मिल्क आधा लीटर 20 रुपया | टोंड मिल्क आधा लीटर 22 रुपया |
डबल टोंड मिल्क 35 रुपए प्रति लीटर | डबल टोंड 37 रुपए प्रति लीटर |
आधे लीटर दूध की कीमत 18 रुपया | आधे लीटर की कीमत 20 रुपया |
स्पेशल दूध 38 रुपए प्रति लीटर | स्पेशल दूध 40 रुपए प्रति लीटर |
स्पेशल दूध आधा लीटर 19 रुपया | स्पेशल दूध आधा लीटर 21 रुपया |
पशुपालकों को भी महंगे दाम पर मिलेगा दूध
पशुपालकों को दी जाने वाली दर भी कम्फेड ने प्रति किलो 1.36 रुपए से 2.43 रुपए तक बढ़ा दी है। दूध उत्पादकों द्वारा लागत मूल्य में वृद्धि करने की लगातार मांग की जा रही थी। अलग-अलग फैट के दूध की नई कीमत तय की गई है, जिसका भुगतान अब पशुपालकों को किया जाएगा। पशुपालकों को नई दर 11 फरवरी से मिलेगी। पशुपालकों को अब 30.74 रुपए प्रति किलो से लेकर 39.57 रुपए किलो की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही दूध के मूल्य का करीब 0.5 प्रतिशत समिति सचिव के मार्जिन में सशर्त वृद्धि की गई है।
इसलिए महंगा हुआ दूध
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने बताया है कि बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मानव बल आदि में खर्च में वृद्धि हुई है। साथ ही, पशुपालकों द्वारा भी इसकी मांग लगातार की जा रही थी कि उन्हें दिए जाने वाले दूध की दर बढ़ाई जाए। इसको लेकर अन्य सरकारी डेयरी ब्रांडों द्वारा दूध एवं उत्पादों की दरों में देश में वृद्धि पहले ही की जा चुकी है। कम्फेड के मुताबिक इसके मद्देनजर सुधा दूध की कीमतों में भी वृद्धि करनी पड़ी है। कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।