- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- About 67 Thousand Students Related To PU Could Not Give Paper, Told Technical Problem; Environment Paper Is Necessary In Every Degree.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चंडीगढ़4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PU के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो.जगत भूषण की ओर से जारी नोटिस के अनुसार तकनीकी समस्या के कारण पेपर नहीं हो सका है और इसकी नई डेट बाद में घोषित की जाएगी।
पंजाब यूनिवर्सिटी में तकनीकी समस्या के कारण 67 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ऑनलाइन पेपर नहीं दे सके। हरियाणा के एरिया में इंटरनेट बंद होने के कारण वहां के स्टूडेंट्स पेपर पहले ही नहीं दे पा रहे, उस पर PU के सरवर में प्रॉब्लम के कारण एनवायरनमेंट, रोड सेफ्टी और विमन एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन का पेपर भी नहीं हो सका। किसी भी ग्रेजुएट डिग्री से पहले इस पेपर का क्लियर होना जरूरी है, उसके बिना यूनिवर्सिटी डिग्री ग्रांट नहीं करती।
पेपर पिछली बार भी गूगल फॉर्म के जरिए दिया जाना था और इस बार भी गूगल फॉर्म के जरिए ही पेपर होना था। सुबह और शाम को दो शिफ्ट में पेपर होना था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसके लिए कोई भी खास इंतजाम नहीं किए हैं। न तो उन्होंने पेपर ऑनलाइन लेने के लिए कोई नया साॅफ्टवेयर खरीदा है और न ही अपना कोई सॉफ्टवेयर डिबेलप किया है।
गूगल के जरिए ही पेपर लिए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक PU की वेबसाइट क्रैश होने के कारण स्टूडेंट्स को पेपर मिला ही नहीं। इसके तुरंत बाद PU ने पेपर को स्थगित कर दिया। शाम का पेपर भी नहीं हुआ। PU के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो.जगत भूषण की ओर से जारी नोटिस के अनुसार तकनीकी समस्या के कारण पेपर नहीं हो सका है और इसकी नई डेट बाद में घोषित की जाएगी।