स्वच्छता मुहिम: ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल 2021 के लिए फिर से नगर निगम भोपाल के  स्वच्छता एंबेसडर बने

स्वच्छता मुहिम: ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल 2021 के लिए फिर से नगर निगम भोपाल के  स्वच्छता एंबेसडर बने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Dream Bhopal Green Again As Sanitation Ambassador Of Municipal Corporation Bhopal For Bhopal 2021

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम भोपाल ने 2021 स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए फिर से स्वच्छता एंबेसडर बनाए।

नगर निगम भोपाल ने 2021 स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए फिर से स्वच्छता एंबेसडर , स्वच्छ ग्राही एवम् स्वच्छता चैंपियन चयनित किए है। ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल लगातार दूसरे वर्ष नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयनित हुए हैं।

इस कार्यक्रम में कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया कमिश्नर बीएमसी केवीएस चौधरी एवं अपर कमिश्नर एमपी सिंह मौजूद थे।

100 संस्थाओं, व्यक्तियों, रेडियो जॉकी एवं एनजीओ को स्वच्छता एंबेसडर स्वच्छता चैंपियन एवं स्वछग्रही के रूप में नॉमिनेट किया गया है । ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल टीम से स्पर्श द्विवेदी, दीपा सोनी एवं आशीष मिश्रा मौजूद थे। इसके अलावा महाशक्ति सेवा केंद्र से पूजा इएंगर एवं वेस्टओनिक्स से मीता वाधवा स्वच्छता एंबेसडर के रूप में नॉमिनेट किया गया। एंबेसडर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भोपाल को नंबर वन बनाने की मुहिम पर काम करेंगे एवं लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे।



Source link