20 हजार रुपये से कम में खरीदें हाईटेक साइकिल, इनमें मिलेंगे ये शानदार फीचर्स– News18 Hindi

20 हजार रुपये से कम में खरीदें हाईटेक साइकिल, इनमें मिलेंगे ये शानदार फीचर्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से देश में युवाओं के बीच साइकिल का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कई साइकिल कंपनियों ने इलेक्ट्रिक साइकिल भी लॉन्च की है. जिन्हें आप नॉर्मल  साइकिल और इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह ड्राइव कर सकते है. ऐसे में हम आपको KTM कंपनी की Ninety One साइकिल के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है. इन सभी साइकिल की कीमत 20 हजार रुपये से कम है. आइए जानते है इनके बारे में…

PANTHER 27.5T- इस साइकिल की कीमत 19,599 रुपये है और ये दो कलर  TURQUOISE और Green में उपलब्ध है. Ninety One कंपनी ने इस साइकिल में कार्बन स्टील का फ्रेम दिया है. इसके साथ ही इसमें आपको डिस्क ब्रेक 21-hi स्पीड ग्रेयर भी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa 2021 का ग्लोबल डेब्यू, जानें इस सुपरबाइक के फीचर्स और कीमत

VANTAGEX 27.5T- इस साइकिल की कीमत 19,999 रुपये है और ये साइकिल तीन कलर BLACK ORANGE, BLACK YELLOW और SILVER BLUE ऑप्शन में उपलब्ध है. इस साइकिल में भी कंपनी ने कार्बन स्टील का फ्रेम दिया और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और  Nylon Tires का यूज किया है.

GRANITE 24T – इस साइकिल की कीमत 10,199 रुपये है और ये साइकिल तीन कलर YELLOW, ORANGE और GREEN ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी ने इस साइकिल में कार्बन स्टील फ्रेम दिया है और सेफ्टी के लिए पावर वी-ब्रेक दिए है.

यह भी पढ़ें: यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी, हर 3 किमी पर मिलेगा चार्जिंग स्टेशन

GRANITE 26T- इस साइकिल की कीमत 10,399 रुपये है और ये साइकिल तीन कलर SILVER YELLOW, SILVER RED और ORANGE BLUE ऑप्शन में उपलब्ध है. इस साइकिल में कंपनी ने कार्बन स्टील फ्रेम के साथ सेफ्टी के लिए पावर वी-ब्रेक दिए है.





Source link