IND vs END: चेन्नई टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं ब्रिस्बेन में जीत दिलाने वाले भारत के 5 खिलाड़ी– News18 Hindi

IND vs END: चेन्नई टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं ब्रिस्बेन में जीत दिलाने वाले भारत के 5 खिलाड़ी– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से चेन्नई (Chennai Test) में खेला जा रहा है. भारत (Team India) इस मैच में जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है, वह थोड़ी चौंकाने वाली है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन से उन 5 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली पिछली जीत में शामिल थे. भारत ने पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था.

कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को टॉस के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी. कोहली ने कहा कि बताया कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में उनके सहित 5 खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इनमें जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और शाहबाज नदीम शामिल हैं.

5 खिलाड़ियों की वापसी ने भारतीय प्लेइंग इलेवन से इतने ही खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए मजबूर किया. इनमें मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, टी नटराजन और मयंक अग्रवाल शामिल हैं. नवदीप सैनी और टी नटराजन तो इंग्लैंड के खिलाफ घोषित भारतीय टीम में ही शामिल नहीं हैं. सिराज, शार्दुल और मयंक टीम में शामिल हैं, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए.

यह भी पढ़ें: India vs England: ऋषभ पंत की वजह से भारतीय जमीं पर ड्रीम डेब्यू नहीं कर सके जसप्रीत बुमराह

भारत ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जो प्लेइंग इलेवन उतारी है, वह इस प्रकार है: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरन.





Source link