घटना पहले दिन के 87वें ओवर की है जब आर अश्विन की गेंद पर जो रूट ने स्लॉग स्वीप खेला. गेंद 6 रनों के लिए गई लेकिन इसके साथ ही जो रूट जमीन पर गिर पड़े. दरअसल शॉट खेलते हुए रूट के बाएं पांव पर खिंचाव आ गया. इसके बाद रूट ने इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम की ओर फिजियो को भेजने का इशारा किया. इंग्लैंड के फिजियो से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ही उनकी मदद के लिए पहुंच गए. विराट कोहली ने जो रूट का बांया पांव पकड़ उसकी स्ट्रेचिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही विराट कोहली की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
जो रूट का कमाल
अपना 100वें टेस्ट खेल रहे जो रूट ने भारत की मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम का आगे से नेतृत्व किया. रूट ने टेस्ट में 20वां शतक जमाने के साथ-साथ डोम सिब्ली के साथ 200 रनों की विशाल साझेदारी की. बड़ी बात ये है कि रूट दिन की अंतिम गेंद तक आउट नहीं हुए.
#SpiritOfCricket at its very best 😊😊#INDvENG @Paytm | @imVkohli pic.twitter.com/vaEdH29VXo
— BCCI (@BCCI) February 5, 2021
रूट ने स्वीप शॉट से किया परेशान
जो रूट ने भारतीय स्पिनर्स को अपने स्वीप शॉट से परेशान कर दिया. टीम ने आर अश्विन, शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर के तौर पर तीन स्पिनर्स प्लेइंग इलेवन में खिलाए लेकिन रूट ने इन तीनों गेंदबाजों को स्वीप और रिवर्स स्वीप से परेशान कर दिया. इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा का भी बखूबी सामना किया. बता दें जो रूट का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है और चेन्नई टेस्ट में उन्होंने उसे और अच्छा किया. रूट ने चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ 5वां टेस्ट शतक लगाया और साथ ही उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 1500 रन भी पूरे किये. बता दें जो रूट ने भारत के खिलाफ कुल 8 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं और उन मुकाबलों में इंग्लैंड ने कभी हार नहीं देखी है. ऐसे में साफ है रूट की ये पारी भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर चुकी है.