लॉर्ड्स में खेले गए नेटसवेस्ट फाइनल (2002) के हीरो मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि कुलदीप यादव को नकरात्मक नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने ही टीम के 2 खिलाड़ियों ऋषभ पंत और आर अश्विन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘सिर्फ 2 साल पहले कुलदीप यादव टेस्ट में भारत की पहली पसंद थे लेकिन अब वो अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें प्रेरणा के लिए ज्यादा दूर देखने की जरूरत नहीं है. अश्विन और पंत ने भी खुद पर शक करने वाले समय से लड़ाई की है. मजबूत बने रहो कुलदीप यादव.’
मोहम्मद कैफ ने बढ़ाया कुलदीप यादव का हौसला
IND vs ENG: क्या रॉरी बर्न्स कर बैठे माइक गैटिंग जैसी गलती, जिसे 33 साल बाद भी नहीं भूला है इंग्लैंड
IND vs END: चेन्नई टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं ब्रिस्बेन में जीत दिलाने वाले भारत के 5 खिलाड़ी
रवि शास्त्री ने बताया था नंबर 1 स्पिनर
बता दें टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशी सरजमीं पर भारत का नंबर 1 स्पिनर बताया था. उन्होंने कहा था कि विदेश में वो अश्विन और जडेजा पर कुलदीप यादव को प्राथमिकता देंगे लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला. इसके बाद इंग्लैंड सीरीज से पहले गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि कुलदीप यादव उनके प्रमुख हथियार होंगे लेकिन चेन्नई टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में ये गेंदबाज नहीं चुना गया. बता दें कुलदीप यादव ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किये हैं. बता दें कुलदीप यादव ने 2 साल पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. कुलदीप साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे.