सचिन तेंदुलकर ने कहा, ”वह (2012) अलग तरह का आक्रमण था और स्वान उस समय विश्व के शीर्ष स्पिनरों में एक थे. मोंटी (पनेसर) ऐसे गेंदबाज थे जो गेंद को फ्लाइट करने में विश्वास नहीं रखते थे. वह पिच पर गेंद को तेजी से टप्पा खिलाने में भरोसा करते थे.” उन्होंने कहा, ”मोंटी तेज गति से गेंदबाजी करते थे, वह पूरी तरह से लीच से अलग थे. मोंटी के उलट वह (लीच) थोड़ी धीमी गति से गेंदबाजी करते है.”
India vs England: क्या भारत को हल्के में ले रहा है इंग्लैंड?
लाल मिट्टी और उमस वाले मौसम के कारण गेंद 15वें ओवर से रिवर्स स्विंग होगी
तेंदुलकर का मानना है कि लीच अपनी गति में मिश्रण नहीं करते है, जो कि स्पिनरों की मदद वाली पिच के लिए जरूरी है. टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले इस पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा, ”मैंने उन्हें जितना देखा है, वह एक ही गति से गेंदबाजी करते हैं. अगर पिच से ‘टर्न’ और मदद मिल रही हो तो गति में मिश्रण जरूरी होता है, क्योंकि इससे बल्लेबाजों को संभलने का कम समय मिलता है. मोंटी और स्वान ने 2012 में ऐसी ही नीति अपनाई थी.” तेंदुलकर का मानना है कि लाल मिट्टी और उमस वाले मौसम के कारण गेंद 15वें ओवर से रिवर्स स्विंग होने लगेगी और ऐसा 60वें ओवर तक होगा.”
चेन्नई में तेज गेंदबाजों को बड़ी भूमिका निभानी होगी
उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि चेन्नई में तेज गेंदबाजों को बड़ी भूमिका निभानी होगी और ऐसे में रिवर्स स्विंग का महत्व बढ़ जाएगा. मुझे लगता है कि 15वें से 60वें ओवर तक गेंद रिवर्स स्विंग होगी. जब गेंद रिवर्स स्विंग होती है तो बल्लेबाज के पास कम समय होता है.” उन्होंने कहा, ”गेंद 60वें से 80वें आवर तक भी रिवर्स स्विंग कर सकती है, लेकिन गेंद के नरम होने के कारण बल्लेबाज के पास तालमेल बिठाने के लिए अधिक समय होगा.”
India vs England: अक्षर पटेल करेंगे इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू, कुलदीप यादव को भी मिलेगा मौका
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के तेज आक्रमण में इतना दमखम है कि वह इसका फायदा उठा सकेंगे. उन्होंने कहा, ”जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज को रिवर्स स्विंग प्राप्त कर सकेंगे, जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन हमेशा से स्विंग और रिवर्स स्विंग करने में सफल रहे है. उन्होंने कहा, ”बेन स्टोक्स भी कुछ ओवर गेंदबाजी करेंगे और स्टुअर्ट ब्रॉड की मौजूदगी में उनके पास अच्छा तेज आक्रमण है. यह ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जिसके पास काफी अनुभव है और कुछ युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना करियर अभी शुरु किया है.”