इंग्लैंड की टीम अपनी रोटेशन पॉलिसी की वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को एक साथ नहीं खिला रही है. ब्रॉड की जगह जोफ्रा आर्चर खेल रहे हैं. वहीं इंग्लैंड ने अपने दोनों स्पिनरों डॉमनिक बेस और जैक लीच को जगह दी है जिन्होंने हालिया श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड की टीम में ओली पोप की वापसी हुई जो चोटिल होने की वजह श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेले थे.
चेन्नई टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग. भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. अक्षर पटेल की जगह शाहबाज नदीम को मिला है. शाहबाज नदीम अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. अक्षर पटेल ने गुरुवार को टीम इंडिया के प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की है. बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस रॉरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस और जैक लीच
टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम