India vs England: शाहबाज नदीम को मिला मौका, जानें भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11– News18 Hindi

India vs England: शाहबाज नदीम को मिला मौका, जानें भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जा रहा है. चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में विराट कोहली और इशांत शर्मा की वापसी हुई है जबकि शाहबाज नदीम को अक्षर पटेल की जगह मिली है. जसप्रीत बुमराह भारत की धरती पर अपना पहला टेस्ट खेलेंगे जबकि जो रूट का यह 100वां टेस्ट है.

इंग्लैंड की टीम अपनी रोटेशन पॉलिसी की वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को एक साथ नहीं खिला रही है. ब्रॉड की जगह जोफ्रा आर्चर खेल रहे हैं. वहीं इंग्लैंड ने अपने दोनों स्पिनरों डॉमनिक बेस और जैक लीच को जगह दी है जिन्होंने हालिया श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड की टीम में ओली पोप की वापसी हुई जो चोटिल होने की वजह श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेले थे.

चेन्नई टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग. भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. अक्षर पटेल की जगह शाहबाज नदीम को मिला है. शाहबाज नदीम अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. अक्षर पटेल ने गुरुवार को टीम इंडिया के प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की है. बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस रॉरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस और जैक लीच

टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल,  रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और  शाहबाज  नदीम





Source link