कांग्रेस विधायकों के लिए खजुराहो में शिविर आयोजित कर सकती है. (सांकेतिक तस्वीर)
मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित नगरी निकाय चुनाव से पहले और 2023 के चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी में है.
- Last Updated:
February 5, 2021, 11:32 AM IST
बताया जाता है कि शिविर में पार्टी के नेता विधायकों को ट्रेनिंग देकर चुनावी रणनीति में जुटने का मंत्र देंगे. विधायकों को सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर जनता के बीच जाने, निकाय चुनाव में एकजुट होकर लड़ने, किसानों और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. फिलहाल कांग्रेस ने इसका कोई ऐलान नहीं किया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस में विधायकों के प्रशिक्षण की तैयारी चल रही है, फिलहाल तारीख तय नहीं है. जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तारीख तय करेंगे.
मंत्री सारंग ने साधा कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस के होने वाले प्रशिक्षण शिविर को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण में विधायकों को प्रपंच रचने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का ट्रेनिंग दी जाएगी. कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में इस बात का भी प्रशिक्षण होना चाहिए कि पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया जाए.भाजपा का शिविर 12-13 को पचमढ़ी में
बहरहाल बीजेपी 12 और 13 फरवरी को पचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर लगाने जा रही है. जिसमें सीएम शिवराज समेत पार्टी के बड़े नेता विधायकों को नगरी निकाय चुनाव और उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मंत्र देने का काम करेंगे. वहीं बीजेपी की राह पर अब आगे बढ़ती हुई कांग्रेस पार्टी ने भी मिशन 2023 को लेकर अपने विधायकों को प्रशिक्षित करने की तैयारी कर ली है.