अगले 2 साल तक टीम इंडिया खेलेगी नॉन स्टॉप क्रिकेट, BCCI ने जारी किया शेड्यूल– News18 Hindi

अगले 2 साल तक टीम इंडिया खेलेगी नॉन स्टॉप क्रिकेट, BCCI ने जारी किया शेड्यूल– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले दो सालों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और यह शेड्यूल भारतीय क्रिकेट फैन्स के चेहरों पर मुस्कान ले आएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी को अगले 15 महीनों तक नॉन स्टॉप क्रिकेट खेलना है, ऑस्ट्रेलिया में 2022 विश्व कप तक. कोविड-19 की वजह से कई सीरीज और टूर्नामेंट स्थगित हो गए थे. इसके साथ ही 2021 से 2023 तक तीन अलग-अलग विश्व कप होंगे. टीम इंडिया के इस बिजी शेड्यूल के बीच हेड कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के लिए ब्रेक मांगा है.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि भारतीय क्रिकेटरों को इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाद थकान से उबरने के लिए दो हफ्ते का ब्रेक जरूर मिलना चाहिए. शास्त्री का कहना है कि बायो-बबल में रहना ‘मानसिक रूप से काफी थकाऊ’ है. भारतीय खिलाड़ियों ने सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल 2020 के बाद से ब्रेक नहीं लिया है. आईपीएल के बाद टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चली गयी जिसमें उसने चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले.

India vs England: जो रूट ने खेली भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी, 100वें टेस्ट में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

2021 और 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

अप्रैल से मई 2021

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021)

जून से जुलाई 2021

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (जून)

भारत बनाम श्रीलंका (3 वनडे, 5 टी20)

एशिया कप

जुलाई 2021

भारत बनाम जिंब्बावे (3 वनडे)

जुलाई से सितंबर 2021

भारत बनाम इंग्लैंड (5 टेस्ट)

अक्टूबर 2021

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 वनडे, 5 टी20)

अक्टूबर से नवंबर 2021

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

नवंबर से दिसंबर 2021

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2 टेस्ट, 3 टी20)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 टेस्ट, 3 टी20)

बाबर आजम ने विराट कोहली और जो रूट को आईसीसी पोल में पछाड़ा, बने इस शॉट के किंग

2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल:

जनवरी से मार्च 2022

भारत बनाम वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी20)

भारत बनाम श्रीलंका (3 टेस्ट, 3 टी20)

अप्रैल से मई 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022)

जून 2022

कोई सीरीज नहीं

जुलाई से अगस्त 2022

भारत बनाम इंग्लैंड (3 वनडे, 3 टी20)

भारत बनाम वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी20)

सितंबर 2022

एशिया कप (वेन्यू तय नहीं)

अक्टूबर से नवंबर 2022

आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप (ऑस्ट्रेलिया)

नवंबर से दिसंबर 2022

भारत बनाम बांग्लादेश (2 टेस्ट, 3 टी20)

भारत बनाम श्रीलंका (5 वनडे)

2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल:

जनवरी 2021

भारत बनाम न्यूजीलैंड (3 वनडे, 3 टी20)

फरवरी से मार्च 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (4 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20)





Source link