अजमेर ख्वाजा साहब का सालाना उर्स: अब उर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जारी होने वाले पास से मिलेगा दरगाह में प्रवेश

अजमेर ख्वाजा साहब का सालाना उर्स: अब उर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जारी होने वाले पास से मिलेगा दरगाह में प्रवेश


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजमेर दरगाह

  • जायरीन को वेबसाइट Ursfair2021.doitajmer.in पर कोविड जांच रिपोर्ट भी करनी होगी अपलोड
  • गरीब नवाज के 809 वें उर्स की शुरूआत चांद दिखाई देने पर 12 या 13 फरवरी 2021 से हो जाएगी

अजमेर ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में आने वाले जायरीन को इस बार अपनी यात्रा की प्लानिंग और पहचान पत्र सहित अन्य जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DOIT) की वेबसाइट पर देनी होगी। उसके लिए खासतौर से वेबसाइट Ursfair2021.doitajmer.in तैयार की है, जिस पर रजिस्ट्रेशन के बाद जारी होने वाले पास ही जायरीन दरगाह में प्रवेश कर सकेंगे।

गरीब नवाज के 809 वें उर्स की शुरूआत चांद दिखाई देने पर 12 या 13 फरवरी 2021 से हो जाएगी। उर्स मेले के लिए पहली बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए यह कदम उठाए गए है।इस वेबसाइट का लिंक देश के विभिन्न राज्यों व जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वहां के जायरीन तक इस बारे में पुख्ता जानकारी पहुंच सके।

देश के अन्य धार्मिक स्थलों पर रजिस्ट्रेशन का सिस्टम

देश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सिस्टम है। उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है, इसी तरह जम्मू के वैष्णो माता मंदिर, अमरनाथ यात्रा के दौरान बाबा बर्फानी अमरनाथ सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए भक्त ऑनलाइन बुकिंग करवाते हैं, अब इसी तरह की व्यवस्था अजमेर की ख्वाजा साहब के उर्स में शरीक होने वाले जायरीनों के लिए की गई है।

ऐसे करा सकते है रजिस्ट्रेशन

Ursfair2021.doitajmer.in लिंक को ओपन कर कोई भी जायरीन देश के किसी भी क्षेत्र से उर्स में शरीक होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यदि परिवार के साथ आना चाहते हैं तो एक बार में 15 सदस्यों का एक साथ रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए कोविड-19 रिपोर्ट के साथ उम्र के साक्ष्य से जुड़ा दस्तावेज भी अपलोड करना होगा। यदि निजी वाहन से आ रहे हैं तो आपको वाहन नंबर की भी जानकारी देनी होगी।

ऐसे जारी होगा पास

रजिस्ट्रेशन कराने पर संबंधित को एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा, जिसके आधार पर किसी भी समय सपने स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा जायरीन की ओर से अपलोड किए दस्तावेजों की जांच के बाद रजिस्ट्रेशन स्वीकृत किया जाएगा। इसके बाद ही प्रिंटेड पास जारी होगा, जिसे दिखाने पर ही दरगाह के भीतर प्रवेश मिलेगा।

जायरीनों का नहीं होगा जमावड़ा

उर्स के दौरान जायरीनों का जमावड़ा नहीं होगा। धारा 144 लागू रहेगी और पांच से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन की भी पालना करनी होगी। उर्स में न तो कायड विश्राम स्थली को खोला जाएगा और न ही प्रशासन की ओर से कोई यहां इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही है।



Source link