Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खुडैल थाना (फाइल फोटो)
खुडैल थाने के कंपेल चौकी इलाके में एक युवक का अधजला शव मिला है। जानवरों ने भी आधा शरीर खा लिया है। लाश के पास से 600 रुपए और एक डायरी मिली है। पुलिस उसी आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
कंपेल चौकी के प्रभारी वीएस तोमर ने बताया कि शुक्रवार देर रात पेडमी के तालाब पर चौकीदारी करने वाले युवक ने खबर की थी कि तालाब और सड़क के बीच में एक लाश पड़ी हुई है। तुरंत चौकी प्रभारी तोमर मौके पर पहुंचे। लाश जली हुई थी। जानवरों ने भी उसे खा लिया था । उसका एक पैर नहीं था। शव के पास एक डायरी मिली है जिसमें कुछ नंबर और हिसाब भी लिखा हुआ है।
वही 500 और100 रुपए का नोट भी मिला है। साथ ही शराब का एक क्वार्टर भी वहीं पर पड़ा हुआ था, पुलिस ने उसे भी जब्ती में लिया है। डायरी में हिसाब और जो नंबर लिखे थे पुलिस ने उनसे भी संपर्क किया। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पूरी संभावना है कि हत्या के बाद लाश को जलाया गया है। इधर पुलिस आसपास के इलाके के गुमशुदा लोगों की भी जानकारी निकाल रही है। ताकि मृतक की शिनाख्त हो पाए। साथ ही उसे किसने मारा है यह भी जांच हो पाए।