करंट से मौत: मौत से आधे घंटे पहले गोविंद की भाई से हुई थी बात, बोला- यहां से काम निपटाने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम जाउंगा

करंट से मौत: मौत से आधे घंटे पहले गोविंद की भाई से हुई थी बात, बोला- यहां से काम निपटाने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम जाउंगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Talked To Govind’s Brother Half An Hour Before Death, He Said After Settling Work From Here, Will Go To The Police Control Room

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक गोविंद (फाइल फोटो)

  • महावीर बाग कॉलोनी स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय करंट से हुई थी मौत

उज्जैन के महाबीर बाग कॉलोनी में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय करंट की चपेट में आने से पहले गोविंद की अपने भाई धर्मेंद्र से फोन पर बात हुई थी। उसने कहा था कि यहां का काम निपटाने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम जाउंगा। इससे पहले कि काम खत्म होता, गोविंद ने करंट की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। बिल्डिंग में ही वह करीब 45 मिनट पड़ा रहा। जब अंधेरा होने लगा और गोविंद नीचे नहीं आया तो चौकीदार बगदीराम उसे आवाज देते हुए मौके पर पहुंचा। गोविंद को निढाल पड़ा देख वह डर गया और भागते हुए नीचे आया। उसने फौरन गोविंद के भाई धर्मेंद्र को फोन पर घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में गोविंद को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ।

गौरतलब है कि ताजपुर पंवासा निवासी गोविंद चौहान की शुक्रवार शाम को महावीर बाग कॉलोनी में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में पानी की पाइप के लिए दीवार में झिरी काटते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। वह घटनास्थल पर करीब पौन घंटे पड़ा रहा। शाम करीब सवा सात बजे चौकीदार बगदीराम मौके पर पहुंचा तो गोविंद को जमीन पर पड़े देखा। उसी ने गोविंद के भाई धर्मेंद्र को घटना की खबर की थी। धर्मेंद्र ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे गोविंद से उसकी बात हुई थी। उसने बताया कि बिल्डिंग बिल्डर रामखत्री की है। उसी से ठेका लेकर नल फिटिंग का काम चल रहा था।



Source link