कार्रवाई: सियागंज के तेल व्यापारी की दुकान पर खाद्य विभाग का छापा, सैंपल लिए

कार्रवाई: सियागंज के तेल व्यापारी की दुकान पर खाद्य विभाग का छापा, सैंपल लिए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सियागंज स्थित गोपीचंद रेलुमल एंड संस के यहां शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापा मारकर जांच की। बताया गया कि इस प्रतिष्ठान के मालिक सुनील वाधवानी है।

जांच के दौरान लाइफ गुड सनफ्लॉवर ऑइल, तिल गोल्ड तिल्ली ऑइल, लालकिला सरसों आयल और गुजरात गोल्ड मूंगफली ऑइल के सैंपल लिए गए। इन्हें जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजा जाएगा। जांच में परिणाम प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर हुई।



Source link