Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उदयपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना वैक्सीन लगवाते पुलिस महा निरीक्षक सत्यवीर सिंह।
उदयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत आज पुलिस महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगाया गया। सुपर स्पेशलिटी विंग में आज सबसे पहले उदयपुर पुलिस महा निरीक्षक सत्यवीर सिंह को टीका लगाया गया। इसके बाद उदयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार समेत अन्य अधिकारियों को टीका लगाया गया। इस दौरान उदयपुर आईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस मिशन को लेकर आम जनता में काफी भ्रांतियां है। जबकि ऐसा नहीं है वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है।

कोरोना वैक्सीन लगवाते उदयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार।
बता दें कि इससे पहले दूसरे चरण की शुरुआत में राजस्व अधिकारियों और नगर निकाय विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण किया गया था। वहीं अब आज और कल पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा रहा है। उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद उदयपुर में दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें 80% से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर पहुंच टीका लगवा रहे हैं।
वही उदयपुर में शनिवार को कोरोनावायरस से ग्रसित आठ नए संक्रमित मरीज सामने आए। इसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11,813 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 11,446 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना के 247 केस ही एक्टिव है।