- Hindi News
- Local
- Mp
- MP Board 5th And 8th Exam 2021 Big Update On Online Exam Application Dates
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की प्रायवेट परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित किए जाने की पहल की जा रही है। – फाइल फोटो
- मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी, जून में परीक्षा
मध्यप्रदेश कक्षा-5वीं और 8वीं की परीक्षा देने से बंचित रहने वाले छात्रों को राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एक अवसर दिया जा रहा है। पहली बार बोर्ड पेटर्न प्रायवेट परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कक्षा-5वीं के लिए एक जनवरी-2021 को 11 वर्ष की आयु पूरी करने वाले और कक्षा-8वीं के लिए 14 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षा-8वीं के लिए आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा-5 उत्तीर्ण के पश्चात दो वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा।
ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponline.gov.in और www.mpsos.nic.in पर किया जा सकता है। कक्षा-5वीं के लिए परीक्षा फीस 400 रुपए और कक्षा-8वीं के लिए 600 रुपए तय किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, आधार कार्ड, समग्र आई-डी और पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो आवश्यकता होगी।
परीक्षा माह जून 2021 में संभावित है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र www.mponline.gov.in और www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा-पत्र पर परीक्षा की समय सारणी और परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। अन्य कोई जानकारी के लिए फोन नंबर 0755-2671066, 0755-2552106 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसलिए दिया जा रहा अवसर
शासन का मानना है कि विषम परिस्थिति के कारण कुछ बच्चे कक्षा 5वीं अथवा 8वीं की परीक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं या प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण करने के पहले ही शाला छोड़ देते हैं। रोजगार के अवसर आदि के लिए कक्षा 5वीं अथवा 8वीं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। यह सभी विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसलिए शासन द्वारा इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की प्रायवेट परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित किए जाने की पहल की है।