जालंधर में बड़ी वारदात: बुजुर्ग दंपती को दाल में नशा खिला नौकरानी लाखों के गहने लेकर फरार, कमरे में आग भी लगाई, 4 दिन बाद होश आया तो खुला मामला

जालंधर में बड़ी वारदात: बुजुर्ग दंपती को दाल में नशा खिला नौकरानी लाखों के गहने लेकर फरार, कमरे में आग भी लगाई, 4 दिन बाद होश आया तो खुला मामला


  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • The Elderly Couple Escaped The House With The Help Of A Housekeeper Carrying Millions Of Ornaments, Feeding Intoxicants In Lentils, A Fire Broke Out In The Room While Leaving, After 4 Days, There Was An Open Case

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जालंधर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शाहकोट में बजाज टू-व्हीलर्स एजेंसी गोयल मोटर्स मालिक के घर में हुई वारदात
  • बुजुर्ग दंपती को आग से झुलसाकर मारने की थी साजिश, महिला की नींद खुलने से फेल हुई प्लानिंग
  • 6 साल पहले रखी गई थी नौकरानी, पुलिस ने नौकरानी भेजने वाली कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस

शाहकोट में गोयल मोटर्स के मालिक के घर बड़ी घटना सामने आई है। यहां दिल्ली की कंपनी के जरिए 6 महीने पहले रखी नौकरानी ने बुजुर्ग दंपती को दाल में नशीली वस्तु खिला दी। फिर रात को उनकी आलमारी से लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। जाते वक्त वह उनके कमरे में बैड को आग लगा दरवाजे को भी लॉक कर गई ताकि बुजुर्ग दंपती की मौत होने पर उसकी करतूत का किसी को पता न चले। हालांकि धुएं की घुटन की वजह से बुजुर्ग महिला की आंख खुल गई और शोर मचाने पर उनके बेटाें ने खिड़की व दरवाजे तोड़कर बुजुर्ग दंपति को बाहर निकाल लिया। करीब 4 दिन बाद उन्हें होश आया तो पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने नौकरानी भेजने वाली दिल्ली की जेवी कंपनी के खिलाफ IPC की धारा 307, 381, 436 व 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है।

इंटरनेट पर विज्ञापन देख रखी थी नौकरानी

शाहकोट के मोहल्ला करतार नगर की रहने वाली सीता गोयल ने बताया कि उनके दो बेटे मनीश गोयल व अमित गोयल हैं। जो बजाज कंपनी की टू-व्हीलर एजेंसी गोयल मोटर्स चलाते हैं। इसके अलावा उनका शैलर व आढ़त का कारोबार भी है। बेटों ने उनके व पिता रमेश गोयल की देखभाल के लिए एक नौकरानी रखनी थी। उन्होंने इंटरनेट पर जेवी कंपनी का विज्ञापन देखा। आपसी बातचीत के बाद कंपनी ने सुशील नाम की लड़की को उनकी देखभाल के लिए घर भेज दिया। पिछले 6 महीने से वह दोनों की देखभाल कर रही थी। जिस वजह से वह घर के अलग-अलग कमरों में आती-जाती रहती थी और उसके घर के बारे में सब कुछ पता चल चुका था।

दाल में थी मिठास, दम घुटने से आंख खुली तो कमरे में फैला था धुआं

30 जनवरी की रात को वह रोटी खा रहे थे तो उन्हें दाल में कुछ मिठास महसूस हुई, तो उन्होंने उसे पूरा नहीं खाया। इसके बाद रोटी खाकर सब अपने कमरों में चले गए। रात करीब 10-11 बजे दम घुटने से जोर-जोर से खांसी आने लगी तो नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि उनके कमरे में काफी धुआं फैला हुआ था। उनके साथ वाले सिंगल बैड को आग लगी हुई थी। उन्होंने पति राजेश गोयल को उठाने की कोशिश की लेकिन बेहोशी की वजह से वो नहीं उठे। उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन उसे बाहर से कुंडी लगी हुई थी। यह जानकर उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर बेटों ने बाहर निकाला, 4 दिन बाद आया होश, नौकरानी हुई फरार

यह शोर उनके बेटे अमित ने सुन लिया। उनके कमरे में लॉक लगे होने की वजह से अमित ने खिड़की व दरवाजा तोड़कर उन दोनों को बाहर निकाला। तब तक उनका दूसरा बेटा भी आ गया था। फिर दोनों को तुरंत लुधियाना के DMC अस्पताल में ले गए। जहां 4 दिन तक वह बेहोशी की हालत में पड़े रहे। वह घर लौटे तो देखा कि उनकी नौकरी सुशीला फरार है। उन्होंने आलमारी चैक की तो उसमें से लाखों रुपए के गहने भी गायब थे, जिसकी लिस्ट वो तैयार कर रहे हैं। नौकरानी की कोशिश थी कि इसे आग लगने का हादसा बनाकर वह साजिश में कामयाब हो जाएगी लेकिन जब बुजुर्ग सकुशल बाहर निकाल लिए गए तो वो घर से फरार हो गए।



Source link