नशे में बेकाबू हुआ ड्राइवर: शराब के नशे में बीच के वॉक-वे पर ही चढ़ा दी कार, कार लटकी तो देखने वालों की सांस अटकी

नशे में बेकाबू हुआ ड्राइवर: शराब के नशे में बीच के वॉक-वे पर ही चढ़ा दी कार, कार लटकी तो देखने वालों की सांस अटकी


  • Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • Drunk A Car On The Middle Walkway Due To Alcohol, The Car Hangs And The Breath Of Those Watching

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वडोदराएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तीथल बीच के वॉक-वे पर लटकी कार।

  • NRI महिला को वलसाड ड्रॉप करने के बाद लौटते समय तीथल बीच पर आ गया था ड्राइवर
  • कार का एक पहिया वॉक-वे से नीचे उतर गया। हालांकि, खुशकिस्मती से कार नीचे नहीं गिरी

वडोदरा शहर के पास तीथल बीच पर आज एक शराबी की हरकत से सनसनी फैल गई। दरअसल, नशे में चूर कार के ड्राइवर ने बीच के वॉक-वे पर कार चढ़ा दी और इसी दौरान कार का एक पहिया वॉक-वे से नीचे उतर गया। हालांकि, खुशकिस्मती से कार नीचे नहीं गिरी। बाद में अन्य वाहनों की मदद से कार नीचे उतारी गई। पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एनआरआई महिला को छोड़ने के बाद तीथल बीच पर आ गया था
कार चालक सचिन वंजारा वडोदरा का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर है। शुक्रवार को वह एक एनआरआई महिला को वडोदरा से वलसाड ड्रॉप करने आया था। महिला को वलसाड में छोड़ने के बाद वडोदरा लौटते समय सचिन तीथल बीच पर जा पहुंचा और वहीं बैठकर जमकर शराब पी थी।



Source link