हेलमेट – आप जब भी लॉग राइडिंग पर जाए तो आपको अपने साथ बेहतर क्वालिटी और ISI मार्क का हेलमेट अपने साथ रखना चाहिए. क्योंकि हेलमेट आपको सड़क दुर्घटना से तो बचाता ही है. इसके साथ ठंडी हवा और तेज घूम में भी हेलमेट आपके सिर को सेफ रखता है. आपको बता दें ब्रांडेड हेलमेट की कीमत 1000 रुपये से शुरू हो जाती है.
यह भी पढ़ें: सुपरबाइक से कम नहीं है Suzuki Burgman स्कूटर, फीचर्स ऐसे जो आपने कभी नहीं देखें
हेलमेट लॉक – बाइक में हेलमेट लॉक होना जरूरी है. क्योंकि आप जब अपनी बाइक को पार्क करते है तो आपको अपने हाथ मे हेलमेट रखने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में यदि आप अपनी बाइक में हेलमेट लॉक रखेगें. तो आसानी से हेलमेट को लॉक लगा कर बाइक के साथ ही छोड़ सकते है. बाजार में कई तरह के हेलमेट लॉक उपलब्ध है. जिनकी शुरुआती कीमत 300 रुपये के आसपास है.
यह भी पढ़ें: Video: 15 साल के लड़के ने अपनी साइकिल को किया Modified, देखने पर लगेगी बजाज चेतक
फ्रंट व्हील लॉक- आप जब लॉग राइडिंग पर जाते है तो आपको मालूम नहीं रहता कि आप रात में कहा रुकेंगे. ऐसे में आपको अपनी बाइक को पार्क करने वाली जगह का भी बिलकुल आइडिया नहीं रहता ऐसे में कई बार बाइक के चोरी होने का डर बना रहता है. ऐसे में आपको फ्रंट व्हील लॉक जरूर खरीदना चाहिए. बाजार में 200 से 300 रुपये के बीच आपको फ्रंट व्हील लॉक आसानी से मिल जाएगा.
हाफ फिंगर ग्लव्स – आप जब लॉग राइडिंग पर जाते है तो आपके हाथों में कई तरह की परेशानी होती है. इससे बचने के लिए आपको हाफ फिंगर ग्लव्स जरूर खरीदना चाहिए. बाजार में आपको 200 से 300 रुपये तक की रेंज में हाफ फिंगर ग्लव्स आसानी से मिल जाएगा.