भास्कर इंटरव्यू: 14 साल छोटी मुग्धा गोडसे को डेट कर रहे राहुल देव, शादी के सवाल पर बोले- मैं इस प्रेशर से दूर रहना चाहता हूं

भास्कर इंटरव्यू: 14 साल छोटी मुग्धा गोडसे को डेट कर रहे राहुल देव, शादी के सवाल पर बोले- मैं इस प्रेशर से दूर रहना चाहता हूं



  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Bhaskar Interview: Rahul Dev Is Dating 14 year old Mugdha Godse, Said On The Question Of Marriage I Want To Stay Away From This Pressure

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

7 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान एक्टर राहुल देव ने बताया कि वे अपने और मुग्धा गोडसे के रिश्ते पर फिलहाल शादी की मोहर नहीं लगाना चाहते हैं। राहुल के इस फैसले के पीछे एक बड़ी ही दिलचस्प वजह है। राहुल की माने तो शादी की प्लानिंग में काफी प्रेशर होता है जिससे वे फिलहाल दूर रहना चाहते हैं। वैसे बतादें, राहुल अपने से 14 साल छोटी मुग्धा गोडसे को लगभग पिछले 7 साल से डेट कर रहे हैं।

मुग्धा के साथ शादी पर बोले राहुल देव

राहुल देव बताते हैं, “मुग्धा के साथ में 7 साल से रिलेशनशिप में हूं और मेरे हिसाब से शादी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। शादी सिर्फ सोसाइटी के लिए होती है। मुझे लगता है की शादी की प्लानिंग लड़का और लड़की के घरवालों के लिए बहुत बड़ा प्रेशर होता है। शादी में कौन से कपड़े पहनने हैं, किसे बुलाना है, किसे नहीं, शादी की थीम वगैरा में हम पूरी जान लगा लेते हैं। कई बार लड़की वालों को बहुत प्रेशर होता है। शादी में रसगुल्ले अच्छे नहीं थे, किसी को रसमलाई अच्छी नहीं लगी, कोई कह रहा है जलेबी थोड़ी मीठी होनी चाहिए थी, किसी को बटर चिकन पसंद नहीं आया। हम शादी के दौरान बहुत जजमेंटल हो जाते हैं। मुझे लगता है कि एक साथ होना जरूरी है ना की शादी करना।” दोनों के बीच उम्र में अंतर के बारे में राहुल बताते हैं, “ऐसा कोई ऐज-गैप होता नहीं है। दो लोग जब मेंटली, इमोशनली, स्पिरिचुअली और फिजिकली एक दूसरे से कनेक्ट करते हैं तो वे रिश्ते को आगे लेकर चल सकते हैं। ऐसी ऐज-गेप जैसी बातें रिश्ते में क्लैश नहीं करनी चाहिए।”

एकता कपूर की वेब सीरीज में दिखेगें राहुल

राहुल जल्द ही एकता कपूर की आगामी वेब सीरीज ‘लव, स्कैंडल और कॉलेज’ में बतौर डीन का किरदार निभाते नजर आएंगे। अपने किरदार के बारे में राहुल बताते हैं, “सिरीज एक अस्पताल की कहानी पर है जिसमे 5 इंटर्न्स आते हैं और उनके बीच के रिश्ते ऑडियंस को देखने को मिलेगा। मैं उस अस्पताल के डीन का किरदार निभा रहा हूं। कम्पटीशन से लेकर थ्रिलर तक, दर्शकों को मल्टी-लेयर इमोशंस देखने को मिलेगा।”

राहुल का भाई पिता की ऑटोबायोग्राफी बनाने की प्लानिंग कर रहा है

राहुल ने खुलासा किया कि भाई मुकुल देव उनके पिता हरी देव पर फिल्म बनाने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं। इस बारे में वे बताते हैं, “मेरे दिमाग में किसी की ऑटोबायोग्राफी करने का नहीं है लेकिन मेरे पिता की कहानी बड़ी दिलचस्प रही है। वो एक पुलिस अफसर थे जिन्हें दो गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा गया था। दुर्भाग्यवश दो साल पहले उनका निधन हो गया है। मेरा भाई उनकी कहानी पर काम कर रहा है। मैं उस फिल्म में काम नहीं करूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि कोई उच्चित कलाकार मेरे पिता का किरदार निभाए। फिलहाल दिमाग में उनके किरदार के लिए विक्की कौशल का नाम है।” बता दें, राहुल ‘लव, स्कैंडल और कॉलेज’ के अलावा 5 और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनमे से कुछ वेब सीरीज हैं और कुछ फिल्में।



Source link