- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Chakka Jam ; All State Highways In Indore, Bhopal, Gwalior, Jabalpur, Sagar, Ujjain Will Be Blocked. Emergency And Essential Services, Like Ambulance And School Bus, Will Not Be Stopped
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर/भोपाल/ग्वालियर/जबलपुरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कृषि बिल को लेकर किसान 72 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।
कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान आज मध्य प्रदेश में चक्का जाम करेंगे। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर सहित अन्य जिलों में किसान नेता दोपहर 12 से 3 के बीच हाइवे पर चक्का जाम करेंगे। हालांकि चक्का जाम के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी जरूरी सर्विसेस को छूट रहेगी। चक्का जाम आंदोलन कर रहे 40 किसान संगठनों द्वारा बनाए गए संयुक्त किसान मोर्चा ने ये चक्काजाम बुलाया है। शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा। इस दौरान गाड़ियों को चलने नहीं दिया जाएगा। सभी नेशनल और स्टेट हाइवे को जाम किया जाएगा।
इंदौर में राऊ पिगडंबर एबी रोड पर किसान करेंगे चक्का जाम
कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने वाले किसान शनिवार को देशभर में दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे। इंदौर में भी बड़ी संख्या में महाराणा प्रताप चौराहा, राऊ पिगडंबर एबी रोड पर किसान 3 घंटे तक हाईवे को जाम करेंगे। हालांकि, किसानों ने कहा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा।
भोपाल में किसान नेता शहर के बाहर खातेगांव पहुंचे, राजधानी में प्रदर्शन की उम्मीद कम
भोपाल में पुलिस की दबाव बनाने की रणनीति कामयाब होती दिख रही है, क्योंकि अब तक यहां पर कोई भी संगठन खुलकर चक्का जाम करने की बात लेकर सामने नहीं आया है। किसान नेताओं का भी कहना है कि सभी प्रमुख और बड़े किसान नेता शहर से बाहर हैं। वे खातेगांव में महापंचायत कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी में प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए कोई बड़ा नेता नहीं है। इसलिए यहां पर चक्का जाम या बड़ा प्रदर्शन किए जाने की संभावना काफी कम है।
ग्वालियर में बड़ागांव, रायरू हाइवे पर किसान तीन घंटे लगाएंगे जाम
शहर के बड़ागांव और रायरू हाइवे पर किसान प्रदर्शन कर रास्ता जाम करेंगे। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हाइवे पर ट्रैफिक थमा रहेगा। शनिवार को होने वाले जाम के लिए शुक्रवार को किसानों ने रिहर्सल भी की है। उन्होंने बड़ागांव हाइवे पर गणेशपुरा के पास पहुंचकर हाइवे जाम भी किया और नारेबाजी भी की। शनिवार को यहां बड़ागांव पर स्कूल-कॉलेज आने-जाने वाले जाम में फंस सकते हैं।