यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वडोदरा-सूरत और वलसाड-उमरगाम मेमू 9 फरवरी से चलेंगी, दोनों ही ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वडोदरा-सूरत और वलसाड-उमरगाम मेमू 9 फरवरी से चलेंगी, दोनों ही ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • Vadodara Surat And Valsad Umargam Memu Will Run From 9 February, Both Trains Will Be Fully Reserved

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सूरत13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • ट्रेन नंबर 09155 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल शाम 17.38 बजे सूरत से प्रस्थान करेगी
  • ट्रेन नंबर 09156 वडोदरा-सूरत मेमू स्पेशल वडोदरा से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी

सूरत-वलसाड मेमू के बाद पश्चिम रेलवे ने दो और मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि वडोदरा से सूरत और वलसाड से उमरगाम के बीच स्पेशल मेमू ट्रेन चलाई जाएंगी। वडोदरा-सूरत मेमू 9 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। वलसाड-उमरगाम मेमू 9 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। ये दोनों ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी। दोनों में ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट लेने के बाद ही यात्री सफर कर पाएंगे।

वडोदरा-सूरत मेमू
ट्रेन नंबर 09156 वडोदरा-सूरत मेमू स्पेशल वडोदरा से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी और 9.15 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09155 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल शाम 17.38 बजे सूरत से प्रस्थान करेगी और 21.20 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन विश्वामित्री, मकरपुरा, वरनामा, इटोला, कोसंबा, कीम, कुडसद, सायण, गोठानगाम, कोसाड व उत्राण आदि स्टेशनों पर रुकेगी। इस मेमू में कुल 12 कोच होंगे।

वलसाड-उमरगाम मेमू
ट्रेन नंबर 09154 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल वलसाड से सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और दोपहर 13.00 बजे उमरगाम रोड पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09153 उमरगाम-वलसाड मेमू स्पेशल दोपहर 14.10 बजे उमरगाम से प्रस्थान करेगी और 15.20 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पारडी, उदवाड़ा, वापी, करमबेली, भिलाड और संजान स्टेशनों पर रुकेगी। इस मेमू में कुल 12 कोच होंगे।



Source link