- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- Koata,rajasthan,SDM’s Information Assistant And Broker Will Be Presented In Court, Two RAS Officers Can Come To Shinkaje
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोटा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घूस लेते गिरफ्तार एसडीएम के सूचना सहायक एकांत और दलाल को आज एसीबी कोर्ट में पेश किया जाना है
अधिग्रहित जमीन का मुआवजा रोकने की एवज में घूस लेते गिरफ्तार एसडीएम के सूचना सहायक एकांत और दलाल को आज एसीबी कोर्ट में पेश किया जाना है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को एसीबी ने एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। मामले में एसीएम का सूचना सहायक दीपक फरार है। एसीबी की टीम रिश्वत मामले में एसडीएम लाडपुरा दीपक मित्तल व एसीएम बालकृष्ण तिवारी की भूमिका की जांच कर रही है। दोनों अधिकारी एडीबी के रडार पर है।
मामले के अनुसार परिवादी हेमराज किसान है।खातेदारी की जमीन में तीन लोगों का हिस्सा था। खातेदारी की जमीन भारतमाला प्रोजेक्ट ,दिल्ली- मुंबई हाईवे के लिए अवाप्त हो गई थी। लगभग 8.5 बीघा जमीन का 2 करोड से से ज्यादा मुआवजा खातेदारों को मिलना था। 1 फरवरी को न्यायालय एसीएम कोटा द्वारा फैसला सुनाया। जिसमें चाचा के लड़के जमनालाल के नाम दर्ज करने के आदेश दिए।फैसले पर स्टे आदेश के लिए हेमराज ने आरएए (RAA) कोर्ट में अपील की।साथ ही 4 फरवरी को एसडीएम दीपक मित्तल को प्रार्थना पत्र पेश किया। जिसमें मुआवजा राशि जमनालाल को नहीं देने की मांग की।
इसके बाद एसडीएम के सूचना सहायक एकांत में बलराम के जरिए मुआवजा सोमवार तक रोकने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी। परिवादी ने एसीबी को शिकायत की। शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। परिवादी ने एरोड्रम सर्किल पर पर दलाल बलराम को 1 लाख दिए। रिश्वत लेने के बाद बलराम ने एकांत के बात की ।एसडीएम के सूचना सहायक एकांत ने बलराम को थेगड़ा अक्षरधाम कॉलोनी के पास बुलाया। जहां एसीबी की टीम ने दोनों को दबोच लिया। एसीबी ने एकांत की एसीएम के सूचना सहायक दीपक रघुवंशी व एसडीएम दीपक मित्तल से फोन पर बात करवाई।