विष्णु पूजा के 2 दिन: 7 को षटतिला एकादशी, 8 फरवरी को तिल द्वादशी; दोनों दिन तिल से पूजा और व्रत की परंपरा

विष्णु पूजा के 2 दिन: 7 को षटतिला एकादशी, 8 फरवरी को तिल द्वादशी; दोनों दिन तिल से पूजा और व्रत की परंपरा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
  • पद्म और विष्णु धर्मोत्तर पुराण में बताया है माघ महीने की एकादशी और द्वादशी पर तिल से व्रत-पूजा करने का महत्व

माघ महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी और द्वादशी तिथि पर भगवान विष्णु की तिल से पूजा करने की परंपरा है। इन दो दिनों में सुबह जल्दी उठकर तीर्थ-स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा होती है। तिल से बनी मिठाइयों का नेवेद्य लगाया जाता है और व्रत के दौरान फलाहार में तिल से बनी चीजें ही खाई जाती है। पुराणों के मुताबिक, इस दिन तिल से पूजा करने पर अश्वमेध यज्ञ करने जितना पुण्य मिलता है। 7 फरवरी, रविवार को षट्तिला एकादशी है और इसके अगले दिन यानी 8 फरवरी, सोमवार को तिल द्वादशी व्रत किया जाएगा।

षट्तिला एकादशी और तिल द्वादशी

षट्तिला एकादशी (7 फरवरी, रविवार) : इस दिन 6 तरह से तिल का उपयोग किया जाता है। इसलिए इसे षटतिला कहते हैं। महाभारत और पद्म पुराण के मुताबिक इस तिथि पर तिल के तेल का उबटन लगाना, तिल मिले पानी से नहाना, तिल का भोजन करना, तिल से हवन और तर्पण के साथ ही तिलों का दान करना होता है।
महत्व : ऐसा करने से हर तरह के कष्ट और पापों का नाश होता है और मोक्ष मिलता है। तिल से एकादशी पर पूजा और व्रत करने से स्वर्णदान का फल मिलता है। साथ ही तिल का दान करने से कई गुना पुण्य मिलता है। विद्वानों का कहना है कि तिल दान करने पर कन्यादान जितना पुण्य मिलता है।

तिल द्वादशी (8 फरवरी, सोमवार) : षटतिला एकादशी के अगले दिन तिल द्वादशी व्रत किया जाता है। इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर तीर्थ स्नान किया जाता है। ये न कर पाएं तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर नहा सकते हैं। इसके बाद तिल के जल से भगवान विष्णु का अभिषेक किया जाता है और अन्य पूजन सामग्री के साथ तिल भी चढ़ाए जाते हैं। पूजा के बाद तिल का ही नैवेद्य लगाया जाता है और उसका प्रसाद लिया जाता है।
महत्व : तिल द्वादशी व्रत करने से हर तरह का सुख और वैभव मिलता है। ये व्रत कलियुग के सभी पापों का नाश करने वाला व्रत माना गया है। पद्म पुराण में बताया गया है कि इस व्रत में ब्राह्मण को तिलों का दान, पितृ तर्पण, हवन, यज्ञ, करने से अश्वमेध यज्ञ करने जितना फल मिलता है।



Source link