सुपरबाइक से कम नहीं है Suzuki Burgman स्कूटर, फीचर्स ऐसे जो आपने कभी नहीं देखें– News18 Hindi

सुपरबाइक से कम नहीं है Suzuki Burgman स्कूटर, फीचर्स ऐसे जो आपने कभी नहीं देखें– News18 Hindi


नई दिल्ली. यदि आप स्कूटर में किसी सुपरबाइक की पावर और फीचर्स ढूड़ रहे है तो आपके लिए Suzuki Burgman स्कूटर सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. Suzuki Burgman स्कूटर ड्राइव के दौरान आपको किसी सुपरबाइक की पावर का पूरा फील देगा. इस स्कूटर को Suzuki ने कुछ इसी तरह डिजाइन किया है कि ये राइडर को बाइक और स्कूटर कम्बाइन लुक देता है. आइए जानते है Suzuki Burgman के बारे में…

Suzuki Burgman स्कूटर के फीचर्स- सुजुकी ने इस स्कूटर में डिजिटल कनसोल दिया है. जिसे आप Wifi की मदद से अपने स्मार्ट फोन से कनैक्ट कर सकते है. इस डिजिटल कनसोल में आपको स्कूटर की स्पीड, फ़्यूल टैंक की डिटेल, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, मिसड कॉल अलर्ट, एसएमएस और वॉट्सऐप अलर्ट के साथ आपके फोन की बैटरी का चार्जिंग लेवल पता चलेगा.

यह भी पढ़ें: Video: 15 साल के लड़के ने अपनी साइकिल को किया Modified, देखने पर लगेगी बजाज चेतक

Suzuki Burgman के स्पेसिफिकेशन- सुजुकी के इस स्मार्ट स्कूटर में आपको  EASY START SYSTEM मिलेगा. जिससे स्कूटर को आसान से स्टार्ट और बंद कर सकते है. वहीं सुजुकी ने Burgman स्कूटर में लग्जीरियस Led हैडलाइट दी है. जो फ्रंट से स्कूटर के लुक को काफी आकर्षक बनाती है. इसके साथ ही कंपनी ने राइडर के कम्फर्टका ध्यान में रख कर स्कूटर में पैर रखने के लिए काफी स्पेस दिया है. जो ड्राइव के दौरान राइडर को काफी आराम देता है.

यह भी पढ़ें: kids Jeep: बच्चों के लिए खरीदना चाहते है इलेक्ट्रिक जीप तो यहां हैं बेस्ट ऑफर, जानिए फीचर्स

Suzuki Burgman का इंजन- सुजुकी ने इस स्कूटर में BS6 कंपाइल पर आधारित 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया है. जो 8.7ps की पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यदि सेफ्टी की बात करें तो Suzuki Burgman स्कूटर में फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलेंगे और रियरम में ड्रम ब्रेक मिलेंगे.

Suzuki Burgman स्कूटर की कीमत- सुजुकी ने इस स्कूटर को 5 कलर में लॉन्च किया है. वहीं  Burgman की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,200 रुपये है. जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से बुक कर सकते हैं.





Source link