सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का रिएक्शन: शादी के सवाल पर कहा – मैं उनकी बेटियों के लिए पिता की तरह, ऐसे सवालों पर हम ध्यान नहीं देते

सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का रिएक्शन: शादी के सवाल पर कहा – मैं उनकी बेटियों के लिए पिता की तरह, ऐसे सवालों पर हम ध्यान नहीं देते


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कैसे सुष्मिता ने उनकी सोच को बदल दिया है कि वे लाइफ में क्या करना चाहते हैं। जब रोहमन से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब भी वे शादी करेंगे तो उनके फैन्स को इस बारे में बता देंगे। रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वे सुष्मिता की बेटियों के भी बहुत करीब हैं और एक साथ सभी फैमिली फंक्शन्स में नजर आते हैं। रोहमन सुष्मिता की बेटियों के जीवन में एक पिता की भूमिका निभाते हैं।

रोहमन ने की अपनी शादी पर बात

सुष्मिता के साथ अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘सुष्मिता, उनकी बेटियां (रेनी और अलीसा) और मैं पहले से ही एक परिवार हैं। कभी-कभी मैं बच्चों के लिए एक पिता की तरह होता हूं, तो कभी-कभी मैं उनके लिए एक दोस्त की तरह हो जाता हूं और कभी-कभी हम लड़ते भी हैं। हम एक नॉर्मल फैमली की तरह ही रहते हैं और हम इसे बहुत एन्जॉय करतें हैं। इसलिए हम इस तरह के सवालों पर ध्यान नहीं देते कि ‘आप शादी कब कर रहे हो।’ जब शादी होगी तब हम उसे छुपाएंगे नहीं। आभी तो हम सुष्मिता की वेब सिरीज की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं और आगे सोचेंगे कि क्या होता है।’

फेमस होना रोहमन की विश लिस्ट में नहीं

रोहमन कहते हैं, ‘मेरे जीवन में सब कुछ सुष्मिता से मिलने के बाद बदल गया। बाहरी लोगों के रूप में हम स्टार्स के जीवन के बारे में धारणा रखते हैं। लेकिन जब आप उनके साथ रहते हैं तो आप महसूस करते हैं कि वे बहुत हार्ड वर्क करते हैं। व्यक्तिगत तौर पर जिस चीज ने मुझे बदल दिया वह ये है कि मैंने चीजों को सीरियसली लेना शुरू कर दिया और लाइफ की रिस्पेक्ट भी करना शुरू कर दिया है। जब मैंने मॉडलिंग शुरू की थी तो मैं एक स्टार बनना चाहता था। लेकिन अब मेरे अलग प्लैन हैं। मैं बिजनेस करना चाहता हूं। लेकिन अभी के लिए मैं मॉडलिंग करना चाहता हूं क्योंकि इससे मुझे खुशी मिलती है और फेमस होना अब मेरी विश लिस्ट में नहीं रहा है।’



Source link