Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रांचीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सुबह-सुबह उन्होंने अधिकारियों के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंचकर किराए वाली साइकिल से साइकिलिंग की।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा रांची में हैं। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इसके बाद कचहरी रोड स्थित निगम के वेंडर मार्केट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की।

सेंट्रल सेक्रेट्री दुर्गाशंकर मिश्र खुद दुकानदारों तक पहुंचे और उनसे उनके व्यापार का गणित समझा।
सचिव यहां अटल मार्केट पीएम स्वनिधि योजना के लाभुकों को योजना का लाभ देने पहुंचे थे। यहां उन्होंने 10 लाभुकों को योजना का लाभ दिया।इससे पहले सुबह-सुबह उन्होंने अधिकारियों के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंचकर किराए वाली साइकिल से साइकिलिंग की। सचिव ने रांची स्मार्ट सिटी की ओर से संचालित पब्लिक बायसाइकिल शेयरिंग सिस्टम के तहत एक स्टेशन से साइकिल ली थी।सचिव ने मोरहाबादी मैदान के पास दुकान पर चाय का भी आनंद लिया और वहां साइकिलिंग करने आए लोगों से बातचीत कर उन्हें साइकिलिंग करने के लिए प्रेरित किया।

साइकिलिंग के बाद उन्होंने मोरहाबादी की एक दुकान में अधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा भी की।
दुकानदारों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाए
इसके बाद मार्केट का निरीक्षण किया। अटल मार्केट देखकर वह काफी प्रसन्न हुए और इसे फुटपाथ दुकानदारों के लिए अच्छा प्रयोग बताया। सचिव ने मार्केट में दुकानदारों से जानकारी ली कि उनका धंधा कैसा चल रहा है।उन्होंने मार्केट में दुकान लगाने वाले लोगों के साथ ग्रुप फोटो किया।