- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- MP Indore Update; House Keeping Or Ward Boy Employees Chakka Jam Outside Super Specialist Hospital
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बाहर शनिवार को सड़क पर कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। दो महीने की सैलरी नहीं मिलने से नाराज हाउस कीपिंग और वार्ड बाय ने चक्काजाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए। इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह से ठहर गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की। हालांकि वे अपनी मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान मरीज लेकर आई एक एंबुलेंस जाम में फंस गई, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया और कर्मचारियों को सड़क से हटाया। इस दौरान धक्कामुक्की हुई तो कर्मचारी अड़ गए कि पुलिस ने मारा कैसे। इस पर पुलिस ने जवाब दिया कि लोगों को इस प्रकार से परेशान करोगे तो जरूर मारेंगे। महिला कर्मचारी भी पुलिस ने उलझ गईं और जमकर बहस की।
महिलाओं ने पुलिस से कहा कि अपना हक मांग रहे हैं।
मिली जानकरी अनुसार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दो माह से सैलरी नहीं मिली है। उनका कहना था कि वे अस्पताल के अधीक्षक से लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक से पगार दिलवाने की गुहार लगा चुके हैं। चारों ओर से जब कोई समाधान नहीं निकला तो वे मजबूरी में सड़क पर बैठ गए। उन्होंने इस दौरान चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। चक्काजाम से ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। एंबुलेंस फंसने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कर्मचारियों को हटाया।

पुलिस और कर्मचारियों के बीच हमकर बहस हुई।
ऐसा था पूरा नजारा
चक्काजाम कर रहे कर्मचारियों को जब पुलिस हटाने पहुंची तो वे बड़े अधिकारी को बुलाने पर अड़ गए। इस पर पुलिस का कहना था कि बिना किसी ज्ञापन के सड़क पर बैैठकर ट्रैफिक जाम कर दिया। तुम्हारे कहने से अधिकारी को सड़क पर बुलाएंगे क्या। साइड में चलो और बात करो। इस पर महिलाकर्मी सहित सभी कर्मचारी पुलिस से बहस करने लगे। पुलिस का कहना था कि हमारा काम सैलरी दिलवाना नहीं हैं। आपने इसे लेकर किसी को ज्ञापन दिया था क्या। उनके नहीं करने पर कहा कि यहां दादागिरी चल रही है क्या कि चक्काजाम कर लोगों को परेशान करोगे। अस्पताल का यह रोड है। आपका जो समस्या है आप अपना ज्ञापन दो, हम भी आपके लिए अधिकारियों से बात करेंगे। इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक पकड़कर कर्मचारियों को उठाया।

पुलिस ने कर्मचारियों को हटाकर ट्रैफिक खुलवाया।
कंपनी के डिप्टी मैनेजर अतुल ने कहा कि इनकी कोई मांग नहीं है। बस दिसंबर की सैलरी नहीं हुई है। शनिवार को हमने सैलरी को लेकर प्रोसेस कर दिया है। सोमवार को सभी को सैलरी मिल जाएगी। दो महीने की सैलरी नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि जनवरी की सैलरी तो किसी भी कर्मचारी को अब तक नहीं मिली है। कोविड में 10-10 हजार देने के सवाल पर कहा कि ऐसे 10 हजार कोई बोलेगा तो हम नहीं दे सकते हैं। शासन के अनुसार जो ऑर्डर है, वही देंगे। एनएचएम से बजट नहीं आने के कारण सैलरी नहीं हो पाई थी। हम अपने पास से इन्हें पेमेंट कर रहे हैं।