सौजन्य भेंट: 15 महीने के कार्यकाल में 4 बार मिले थे शिवराज, 10 महीने के कार्यकाल में नाथ की चौथी मुलाकात

सौजन्य भेंट: 15 महीने के कार्यकाल में 4 बार मिले थे शिवराज, 10 महीने के कार्यकाल में नाथ की चौथी मुलाकात


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके निवास पर मुलाकात की।

  • बीते सवा दो साल में दोनों नेताओं की यह आठवीं मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की। नाथ ने शिवराज को प्रदेश के विकास व जनहित से जुड़े मुद्दों पर सुझाव दिए। आगामी बजट सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। नाथ ने कृषि कानूनों को लेकर भी उनसे बातचीत की।

नाथ और शिवराज की बीते सवा दो सालों में यह आठवीं मुलाकात थी। इसमें खास यह है कि नाथ के 15 महीने के कार्यकाल के दौरान पूर्व सीएम चौहान चार बार कमलनाथ से मिले थे। वहीं, पूर्व सीएम नाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवा दो महीने के कार्यकाल में आज चौथी मुलाकात थी। हालांकि दोनों नेताओं ने इन मुलाकातों को सौजन्य भेंट ही बताया।

कमलनाथ ने शिवराज को प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर दिए सुझाव

  • 12 दिसंबर 2018 – सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले कमलनाथ। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद चौहान और नाथ की यह पहली मुलाकात थी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जहां 114 सीटें मिली थी। वहीं भाजपा को 109 सीटें मिलने पर सत्ता से बेदखल होना पड़ा था।
  • 13 फरवरी 2019 – सीएम नाथ से चौहान मंत्रालय में मिले। उन्होंने ओला पीड़ित किसानों मुद्दों पर चर्चा की।
  • 9 दिसंबर 2019 – सीएम नाथ से पूर्व सीएम चौहान की मुलाकात। मनुआभान टेकरी के बलात्कार मामले के विषय में सकारात्मक चर्चा हुई।
  • 20 मार्च 2020 – नाथ से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान। मुलाकात से पहले चौहान ने कहा था कि कांग्रेस सरकार अपने बोझ से ही गिर गई।
  • 24 मार्च 2020 – मुख्यमंत्री चौहान से मिले पूर्व नाथ। कहा मिलकर कोरोना को समाप्त करेंगेे।
  • 27 अगस्त 2020 – मुख्यमंत्री चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ। दोनों के बीच मानसून सत्र और अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
  • 11 नवंबर 2020 – उप चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री चौहान से मिले कमलनाथ।
  • 5 फरवरी 2020 – कमलनाथ ने सीएम शिवराज से कृषि कानून और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की।



Source link