स्वच्छ इंदौर: जिस बैकलाइन में बदबू और गंदगी के कारण लोग खड़े नहीं होते थे, वहां निगम कमिश्नर ने खेला बैडमिंटन, चाय पार्टी भी की

स्वच्छ इंदौर: जिस बैकलाइन में बदबू और गंदगी के कारण लोग खड़े नहीं होते थे, वहां निगम कमिश्नर ने खेला बैडमिंटन, चाय पार्टी भी की


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बैकलाइन में बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला।

इंदौर स्वच्छता में पंच लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। शहर में नाला टेपिंग के साथ ही बैकलाइन को भी लगातार चमकाया जा रहा है। शनिवार सुबह एक ऐसी ही बैकलाइन पर निगम आयुक्त ने ना सिर्फ बैडमिंटन खेला, बल्कि रहवासियों के साथ बैठकर चाय पार्टी भी की। यह वही बैकलाइन है, जहां कभी लोग गंदगी और बदबू के कारण भीतर जाना तो दूर, साइड में खड़ा होना भी पसंद नहीं करते थे।

आयुक्त ने रहवासियों के साथ चाय पार्टी कर पौधारोपण भी किया।

आयुक्त ने रहवासियों के साथ चाय पार्टी कर पौधारोपण भी किया।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल शनिवार सुबह बैकलाइन का निरीक्षण करने जोन – 11 के वार्ड 49 में पहुंचीं। यहां उन्होंने महावीर नगर सिद्धार्थ अपार्टमेंट के पास, उमंग पैराडाइज मल्टी के सामने वाली बैकलाइन को देखा। यहां पर कभी रहवासियों द्वारा गंदगी फेंकी जाती थी, कोई भी व्यक्ति गंदगी और बदबू के कारण बैकलाइन में भीतर जाना ताे दूर पास खड़ा भी नहीं रह पाता था।

बैकलाइन सफाई अभियान के तहत निगम की टीम ने इसे ना सिर्फ साफ किया, इसे इस प्रकार से सजाया कि अब यहां पर गंदगी का नामोनिशान नहीं है। इतना ही नहीं बच्चे यहां पर अब खेलते हैं और खाली समय में रहवासी भी आकर बैठते हैं। इस आदर्श बैकलाइन को देखने पहुंचीं निगम आयुक्त ने ना सिर्फ रहवासियों और बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला। बल्कि उनके साथ बैठकर चाय पार्टी भी की। आयुक्त के साथ रहवासी और बच्चों ने प्लांटेशन भी किया।



Source link