IND vs ENG: ग्रीम स्वान की सलाह, भारत के खिलाफ ‘बोरिंग’ लाइन में गेंदबाजी करें जैक लीच– News18 Hindi

IND vs ENG: ग्रीम स्वान की सलाह, भारत के खिलाफ ‘बोरिंग’ लाइन में गेंदबाजी करें जैक लीच– News18 Hindi


लंदन. इंग्लैंड की भारत में 2012 में सीरीज जीत के ‘हीरो’ रहे ग्रीम स्वान (Graeme Swann) चाहते हैं कि बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) को विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों (India vs England) में सफल होने के लिए ‘बोरिंग’ लाइन में गेंदबाजी करनी चाहिए. लीच और ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने पहले भारत में गेंदबाजी नहीं की है, जिससे उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. मोईन अली ही एकमात्र स्पिनर हैं, जिन्हें भारतीय हालात में गेंदबाजी का अनुभव है, लेकिन वह शुक्रवार (5 फरवरी) से चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे.

ग्रीम स्वान ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ”वह गेंद को स्टंप पर पिच करता है. मैं उसे बस इतना ही कहूंगा कि देखे कि हेराथ श्रीलंका के लिए क्या किया करता था. लीच के लिए यही ‘ब्लूप्रिंट’ है कि दौड़कर गेंद को सही जगह पर पिच करे और भारत में ‘बोरिंग’ ही रहे.”

IND vs ENG: विकेट के पीछे ‘कवि’ बने ऋषभ पंत, स्टम्प माइक में कैद हुई नई ‘कविता’

जैक लीच उस तरह की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं करते जिस तरह से 2012 में मोंटी पनेसर करते थे, लेकिन स्वान को उनकी निरंतरता प्रभावित करती है. उन्होंने कहा, ”भारत के बल्लेबाज अच्छी गेंद का सम्मान करते हैं और वह ज्यादा गेंद खराब नहीं फेंकता. आम तौर पर भारतीय बल्लेबाज लंबी पारी खेलेंगे. यह उसके लिए अच्छी चीज है क्योंकि इससे उसे लय में आने का मौका मिल जाएगा.”

ग्रीम स्वान को हालांकि बेस से उसी निरंतरता की उम्मीद नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि वह इंग्लैंड के लिए लंबे समय में अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा, ”डॉम अभी भी युवा है और उसने अपनी जिंदगी में ज्यादा ओवर गेंदबाजी नहीं की है और वह इतना निरंतर नहीं है, लेकिन भविष्य में वह काफी निरंतर होगा. यह थोड़ा पेचीदा भी है लेकिन बेस विकेट चटकाने वाला गेंदबाज है. उसने श्रीलंका में इतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी और मुझे लगता है कि वह इसे स्वीकार करेगा, लेकिन उसने 12 विकेट चटकाए और वह विकेट झटकने वाली गेंद भी फेंकता है.”

IND VS ENG: भारतीय गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी-पुजारा लगाएंगे शतक

बता दें कि कप्तान जो रूट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जमाया, जिससे इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाकर मजबूत नींव रखी. श्रीलंका दौरे में दोनों टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले रूट 128 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली (87) के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है.





Source link