IND vs ENG: ‘जो रूट ने साबित कर दिया कि कोहली, विलियमसन और स्मिथ की लीग में है उनकी जगह’– News18 Hindi

IND vs ENG: ‘जो रूट ने साबित कर दिया कि कोहली, विलियमसन और स्मिथ की लीग में है उनकी जगह’– News18 Hindi


लंदन. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने कहा कि मौजूदा कप्तान जो रूट (Joe Root) ने लगातार टेस्ट में तीन शतक जड़कर साबित कर दिया कि वह विराट कोहली (Virat Kohli), केन विलियमसन (Kane Williamson) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ ‘फैब फोर’ में शामिल हैं. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रूट इस साल शानदार फॉर्म में हैं जबकि 2020 में उनकी फॉर्म अच्छी नहीं थी. श्रीलंका के पिछले महीने 228 और 186 रन बनाने के बाद 30 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ सीरीज (India vs England) के शुरुआती मैच में शानदार शतक जड़कर अपना 100वां टेस्ट और यादगार बना दिया.

नासिर हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ में अपने कॉलम में लिखा, ”यह तय हो गया कि जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर साबित कर दिया कि वह सही मायने में महान है.” उन्होंने कहा, ”पिछले साल खराब फॉर्म के बाद कुछ लोग शक करने लगे थे कि वह उस ग्रुप में शामिल है या नहीं जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ मौजूद है, लेकिन आपको बता दूं कि खराब दौर में भी उनका औसत 40 का था.”

28 साल पहले हमारे 3 स्पिनरों ने इंग्लैंड के खिलाफ कोहराम मचा दिया था, इस बार क्या होगा?

बता दें कि जो रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले नौवें बल्लेबाज बने. इंग्लैंड की तरफ उनसे पहले कोलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके अलावा जावेद मियादाद, गोर्डन ग्रीनिज, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला इस सूची में शामिल हैं. इंग्लैंड ने कप्तान ने अब तक 197 गेंदों का सामना करके 14 चौके और अश्विन पर एक छक्का लगाया है.

जो रूट दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाया हो. जो रूट ने अपने 100वें टेस्‍ट में एक खास वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी बनाया. वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने अपना पहला, 50वां और 100वां टेस्‍ट एक ही विदेशी (भारत) जगह खेला है. रूट ने भारत के खिलाफ 2012 में नागपुर में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था, जिसमें उन्‍होंने 73 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने 50वां टेस्ट 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ खेला था. अब वह अपना 100वां टेस्ट भी भारत (चेन्नई) में ही खेल रहे हैं.

IND VS ENG: भारतीय गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी-पुजारा लगाएंगे शतक

जो रूट का 2012 के बाद से भारत में 7वां टेस्ट है और उन्होंने हर मैच में कम से कम एक अर्धशतक तो लगाया ही है. भारत में उनका औसत 62 का है. रूट ने भारत में अब तक 13 पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा जो रूट ने भारत के खिलाफ 20वीं बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है. ये कारनामा करने वाले वो इंग्लैंड के महज तीसरे खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर एलिस्टर कुक (23) हैं और उसके बाद केविन पीटरसन (22) का नंबर आता है.





Source link