आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पहली भविष्यवाणी की- ‘मुझे लगता है कि भारत की ओपनिंग साझेदारी 50 रनों से ज्यादा होगी. शुभमन गिल और रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी करेंगे. लग भी रहा है कि ऐसा बनाने भी पड़ेंगे, टीम इंडिया को नींव की जरूरत है.’
आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणियां
आकाश चोपड़ा ने दूसरी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दोनों पहली पारी में 50 से ज्यादा रन बनाएंगे.
Great knock from Joe Root in his 100th Test. His 200-run partnership with Sibley has put IND bowlers under pressure. But can IND bounce back tomorrow? What are my 4 predictions for the first Test? Find out on today’s episode of @betway #MissionDomination:https://t.co/fPPyt85I4P pic.twitter.com/HyynYGlUoZ
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 5, 2021
आकाश चोपड़ा ने तीसरी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स और चेतेश्वर पुजारा शतक लगाएंगे. दोनों में से कोई एक जरूर शतक लगाएगा. वैसे अगर बेन स्टोक्स ने शतक लगा दिया तो फिर टीम इंडिया को पुजारा से शतक की जरूरत और ज्यादा होगी.
IND VS ENG: कप्तानी संभालते ही विराट कोहली ने कर दी 4 बड़ी ‘गलतियां’, मुश्किल में टीम इंडिया!
आकाश चोपड़ा ने चौथी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ऑफ स्पिनर डोम बेस पहली पारी में पांच से ज्यादा विकेट चटकाएंगे. डोम बेस ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट चटकाए थे. बेस पहली बार भारत में खेल रहे हैं और उनकी फॉर्म को देखकर आकाश चोपड़ा ने ये भविष्यवाणी की है.