माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे लगता है कि मुझे सीरीज की भविष्यवाणी बदलने की जरूरत है. ये हालात इंग्लैंड को सांस दे रहे हैं. इंग्लैंड की टीम उच्च गुणवत्ता का टेस्ट क्रिकेट खेल रही है.’ बता दें माइकल वॉन ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दावा किया था कि भारतीय टीम इंग्लैंड को 3-0 से हरा देगी. हालांकि चेन्नई में जो रूट की जबर्दस्त पारी देखने के बाद उन्हें अपने दावे पर शक होने लगा है.
माइकल वॉन को मिले करारे जवाब
माइकल वॉन इंग्लैंड की जीत के सपने देखने लगे हैं और अब उनके ट्वीट पर फैंस उन्हें करारे जवाब दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘अभी सिर्फ इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई है, भारत की बल्लेबाजी आनी बाकी है.’ वहीं एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि चेन्नई की पिच पर टीम इंडिया 1000 रन बनाएगी. फैन ने लिखा, ‘भारत-1000/3, रोहित शर्मा 300 रन, रहाणे- 210 रन.’
IND VS ENG: माइकल वॉन को किया फैंस ने ट्रोल (फोटो-ट्विटर)
बाबर आजम ने विराट कोहली और जो रूट को आईसीसी पोल में पछाड़ा, बने इस शॉट के किंग
चेन्नई की पिच है बिलकुल पाटा
बता दें चेन्नई की पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नजर नहीं आया. पहले दो दिन के खेल में बल्लेबाजों की मौज दिखाई दी. जो रूट ने दोहरा शतक ठोकते हुए 218 रन बनाए, डोम सिब्ली ने 87 और बेन स्टोक्स ने 82 रनों की पारी खेली. इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिले. अश्विन को छोड़कर दूसरे भारतीय स्पिनर्स काफी महंगे साबित हुए. चेन्नई की इस पिच को देखकर भारतीय फैंस को भारतीय बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है.