बता दें मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव दोनों ही चेन्नई टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. सिराज की जगह इशांत और कुलदीप यादव पर बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को प्राथमिकता दी गई. हालांकि ड्रेसिंग रूम के बाहर इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सिराज ने कुलदीप की गर्दन ही पकड़ ली.
सिराज पर कार्रवाई होगी?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज रातों-रात हीरो बन गए थे लेकिन अब फैंस उनके रवैये पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज को चेन्नई टेस्ट के पहले दिन कुलदीप यादव की गर्दन पकड़ते हुए देखा गया. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें सिराज बेहद गुस्से में दिख रहे हैं. सिराज और कुलदीप के बीच मौज-मस्ती में ऐसा हुआ इसके आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं. अब मामला क्या है इसका खुलासा तो आगे जाकर होगा लेकिन सवाल ये है कि इस वीडियो को देखने के बाद क्या टीम मैनेजमेंट कोई कार्रवाई करेगा?
What did siraj do here to kuldeep?👀👀#INDvsENG pic.twitter.com/pmWzVXAwt9
— Aniket Roy (@AniketR25368385) February 5, 2021
मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के बीच चेन्नई में लड़ाई? (ट्विटर स्क्रीनशॉट)
India vs England: दूसरा दिन जो रूट और बेन स्टोक्स के नाम, इंग्लैंड ने बनाए 555 रन
पहले भी हो चुके हैं भारतीय खिलाड़ियों के बीच झगड़े
बता दें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच पहले भी झगड़े हुए हैं. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मुकाबले में सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा आपस में भिड़ गए थे. सुरेश रैना ने जडेजा की जर्सी तक खींची थी. खिलाड़ियों को बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाना पड़ा था. अब सिराज और कुलदीप यादव के बीच ऐसी घटना देखने को मिली है, इस मामले में आगे क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा.