India vs England: बेन स्टोक्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी, कप्तान जो रूट को देना चाहते हैं खास तोहफा– News18 Hindi

India vs England: बेन स्टोक्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी, कप्तान जो रूट को देना चाहते हैं खास तोहफा– News18 Hindi


नई दिल्ली. इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चेन्नई टेस्ट में ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं. पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 355 रन बना लिए हैं. बेन स्टोक्स 63 और रूट 156 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है. स्टोक्स ने अब तक अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के जड़े है. बेन स्टोक्स अपने कप्तान जो रूट को उनके 100वें टेस्ट में खास तोहफा देना चाहते हैं. उपकप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान बताया है.

स्टोक्स ने कहा है कि रूट के सौवें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा. स्टोक्स ने ही रूट को उनके सौवें टेस्ट की कैप प्रदान की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं अगले पांच दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिये पूरा प्रयास करूंगा. हम सभी पहला टेस्ट जीतने को बेताब है. यह रूट के लिये बहुत खास होगा.’ रूट ने अपने सौवें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया.

स्टोक्स ने ‘द गार्डियन ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘मैच से पहले कप्तान जो रूट को सौवें टेस्ट की कैप देना खास था. ये खास पल होते हैं जो पूरे कैरियर में आपके साथ रहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लोगों के लिये रूट शानदार खिलाड़ी है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी. लेकिन कुछ लोगों के लिये वह उदार और मननशील व्यक्ति है और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है.’

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम ने विराट कोहली और जो रूट को आईसीसी पोल में पछाड़ा, बने इस शॉट के किंग

IPL Auction: जो रूट सहित ये खिलाड़ी नहीं होंगे आईपीएल 2021 का हिस्सा, सिर्फ 61 प्लेयर्स को मिलेगा मौका

स्टोक्स ने यह भी बताया कि ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उनके कैरियर के खराब दौर में कैसे रूट ने उनका साथ दिया था. उन्होंने कहा, ‘इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है. मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया. वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था. मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा.’





Source link