IPL 2021 Auction: चेतेश्वर पुजारा खेलना चाहते हैं आईपीएल, पिछले 6 सालों से ऑक्शन में नहीं बिके– News18 Hindi

IPL 2021 Auction: चेतेश्वर पुजारा खेलना चाहते हैं आईपीएल, पिछले 6 सालों से ऑक्शन में नहीं बिके– News18 Hindi


नई दिल्ली. टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेना चाहते हैं. पुजारा ने आईपीएल ऑक्शन 2021 में अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है. पुजारा ने आखिरी बार साल 2014 में आईपीएल खेला था. हर साल नीलामी में पुजारा अनसोल्ड ही रह जाते हैं. पुजारा के पास आईपीएल में 30 मैचों का अनुभव है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को ऐतिसाहिक सीरीज जीत दिलाने में पुजारा का बड़ा योगदान रहा है. इस बार देखना है कि कोई फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगाती है या नहीं.

हाल में ही पुजारा ने कहा था कि वह आईपीएल में प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘निश्चित रूप से आईपीएल का हिस्सा बनना चाहता हूं. मुझे विश्वास है कि अच्छा कर पाऊंगा.’ पुजारा ने 2014 के बाद से आईपीएल में नहीं खेला है. वह 2008 और 2014 के बीच 3 फ्रेंचाइजी के लिए खेले. लेकिन टी20 क्रिकेट में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके. पुजारा ने पहली बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साल 2010 में खेला. फिर वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा 2011-13 तक रहे. 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें मौका दिया लेकिन अगले साल ही उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद किसी भी आईपीएल टीम ने पुजारा में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा ने भारत की तरफ से सिर्फ 5 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है. उनके पास 64 टी20 मैचों का अनुभव है. आईपीएल में उन्होंने साल 2010 से 2014 के बीच 30 मैच खेले हैं जिसमें 390 रन बनाए हैं. आईपीएल में पुजारा का स्ट्राइक रेट 100 से भी कम है और इस प्रतियोगिता में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: कप्तानी संभालते ही विराट कोहली ने कर दी 4 बड़ी ‘गलतियां’, मुश्किल में टीम इंडिया!

IND vs ENG: विकेट के पीछे ‘कवि’ बने ऋषभ पंत, स्टम्प माइक में कैद हुई नई ‘कविता’-

IPL 2021 के ऑक्शन की बड़ी बातें

बीसीसीआई ने जानकारी दी कि 4 फरवरी तक कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया. ऑक्शन 18 फरवरी को चेनन्ई में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 207 इंटरनेशनल खिलाड़ी, 863 घरेलू खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 27 खिलाड़ी शामिल हैं. भारत के कुल 21 इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है. जबकि 186 इंटरनेशनल खिलाड़ियों का नाम इसमें शामिल है.





Source link