नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जब से अमेरिकी सिंगर रिआना (Rihanna) के ट्वीट पर रिएक्शन दिते हुए भारत की एकजुटता पर बात की है तब से काफी विवाद हुआ है. अब एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने मास्टर ब्लाटर को नसीहत दी है ताकि भविष्य में ऐसे विवादों से बचा जा सके.
सचिन पर बोले पवार
शरद पवार (Sharad Pawar) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को सलाह देते हुए कहा, ‘इसे लेकर जो भूमिका उन्होंने ली है उसे लेकर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. मैं सचिन तेंदुलकर को सुझाव दूंगा कि उन्हें अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए’.
पवार ने किया क्रेंद सरकार पर वार
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा, ‘ये प्रदर्शनकारी किसान हैं जो हमारे देश का पेट भरते हैं. इसलएि, इन्हें खालिस्तानी या आतंकवादी कहना उचित नहीं है.’
सचिन ने रिआना पर साधा था निशाना
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं. भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं. हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें’ #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda’
क्या बोलीं रिआना?
32 साल की अमेरिकी सिंगर रिआना (Rihanna) ने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए किसानों का पक्ष लिया था. रिआना ने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest का हैश टैग भी दर्ज किया था.
केरल में हुआ सचिन का अपमान
सचिन ने जो भारत की एकजुटता की बात कही वो केरल (Kerala) में मौजूद इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के नेताओं को इतनी नागवार गुजरी कि इन लोगों भारत रत्न पाने वाले दिग्गज का अपमान कर दिया. कोच्चि (Kochi) में कांग्रेसी नेताओं ने मास्टर ब्लास्टर के कटआउट पर काला तेल गिराया और विरोध में नारे लगाए.