आज बंगाल और असम जाएंगे मोदी: 16 दिन में दूसरी बार दोनों राज्यों के दौरे पर PM; हाईवे-गैस पाइपलाइन समेत कई प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे

आज बंगाल और असम जाएंगे मोदी: 16 दिन में दूसरी बार दोनों राज्यों के दौरे पर PM; हाईवे-गैस पाइपलाइन समेत कई प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे


  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Speech LIVE Update | PM Narendra Modi In West Bengal, Assam Today News Updates; Mamata Banerjee And Sarbananda Sonowal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह असम पहुंचेंगे। इसके बाद शाम को वे पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर जाएंगे। पिछले 16 दिन में यह दूसरा मौका है, जब वे दोनों राज्यों का दौरा करेंगे। इससे पहले वे 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दोनों राज्य गए थे।

इस दौरान PM मोदी कई प्रोजेक्ट्स देश को समर्पित करेंगे। वे पश्चिम बंगाल में प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसके अलावा मोदी असम में ‘असोम माला’ (हाईवे प्रोजेक्ट) कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे और दो अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री का आज का कार्यक्रम

  • PM सबह 11:45 बजे सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक कार्यक्रम में ‘असोम माला’ कार्यक्रम को शुरू करेंगे।
  • बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे।
  • शाम 4:50 बजे मोदी बंगाल के हल्दिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे।
  • मोदी हल्दिया में ही भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की LPG इंपोर्ट टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • वे ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन सेक्शन को भी देश के नाम समर्पित करेंगे।
  • इसके बाद हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग इकाई की आधारशिला रखी जाएगी।
  • NH-41 पर रानीचक, हल्दिया में एक फोरलेन ROB-कम-फ्लाईओवर का उद्घाटन भी किया जाएगा।

असम को भी 1100 करोड़ की सौगात

  • असम में बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

बंगाल में 37 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ

  • हल्दिया में जिस LPG इम्पोर्ट टर्मिनल का मोदी शुभारंभ करने वाले हैं, उसमें करीब 1100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसकी क्षमता करीब 1 मिलियन मैट्रिक टन प्रति वर्ष है। इससे पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्वी भारत और पूर्वी भारत की LPG की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा।
  • डोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन सेक्शन में भी करीब 2400 करोड़ का निवेश किया गया है। इससे बंगाल और झारखंड के कई फर्टिलाइजर प्लांटों को गैस की पूर्ति की जा सकेगी।
  • हल्दिया में बनाए जा रहे फ्लाईओवर पर करीब 190 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इससे कोलाघाट से हल्दिया डॉक तक ट्रैफिक से निजात मिलेगी।



Source link