- Hindi News
- Local
- Chhattisgarh
- Chief Minister Bhupesh Baghel In Chhattisgarh Said Agri Cess Should Be Withdrawn, This Will Increase The Burden On The General Public
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रायपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया था। उन्होंने कहा था, इस बजट में चुनावी राज्यों के लिए केवल झुनझुना है।
- पेट्रोल-डीजल के दामों में होगी बेतहासा वृद्धि
- महंगाई बढ़ेगी जिससे घरेलू अर्थव्यवस्था काे नुकसान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट में प्रस्तावित एग्री इंफ्रा सेस का विरोध किया है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को यह सेस वापस ले लेना चाहिए। इसके लगने से आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा।
रायपुर हवाई अड्डे पर प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, पेट्रोल-डीजल पर लगाया गया सेस वापस होना चाहिए। पेट्रोलिय पदार्थों और घरेलू गैस के मूल्यों में बेतहासा वृद्धि हो रही है। इससे आम जनता पर बोझ बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा, इससे महंगाई बढ़ेगी जिससे देश की घरेलू अर्थव्यवस्था बिगड़ने वाली है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, इस सेस की राशि राज्यों को नहीं मिलने वाली है। यह राशि सीधे केंद्र को जाएगी। यह हानिकारक है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को यह सेस वापस लेना चाहिए। आपको बता दें कि सप्ताह आए केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एग्री इंफ्रा सेस की घोषणा की थी।
केंद्र ने महंगाई नहीं बढ़ने का दावा किया था
बजट घोषणा के मुताबिक इस साल पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपया और डीजल पर 4 रुपया सेस लगाया जाएगा। इस सेस से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र के विकास में करने की बात कही गई थी।
केंद्र सरकार का दावा था, इस सेस के लगने के बाद भी पेट्रो उत्पादों में महंगाई नहीं बढ़ेगी। कहा गया, सरकार ने सेस लगाने से पहले पेट्रोलियम उत्पादों से बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशन एडिशनल एक्साइज ड्यूटी की मौजूदा दरों को कम कर दिया है।