ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर के दो रिकॉर्ड खतरे में: सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने में नडाल और सबसे ज्यादा हफ्ते नंबर-1 रहने में जोकोविच निकल सकते हैं आगे

ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर के दो रिकॉर्ड खतरे में: सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने में नडाल और सबसे ज्यादा हफ्ते नंबर-1 रहने में जोकोविच निकल सकते हैं आगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Australian Open 2021 Preview Novak Djokovic Set To Break Roger Federer’s Record Rafael Nadal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्न9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज कल से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के दो रिकॉर्ड खतरे में हैं। स्पेन के राफेल नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फेडरर और नडाल दोनों ने फिलहाल 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। फेडरर चोट की वजह से इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेलेंगे।

वहीं, सर्बिया के नोवाक जोकोविच फेडरर के सबसे ज्यादा हफ्ते नंबर-1 रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। फेडरर अपने करियर में 310 हफ्ते नंबर-1 रहे थे, जबकि जोकोविच को वर्ल्ड नंबर-1 रहे 306 हफ्ते हो चुके हैं। वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के डिफेंडिंग चैम्पियन भी हैं।

नडाल ने आखिरी बार 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था
नडाल ने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतकर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अगर, वे ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत जाते हैं, तो टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि, ऐसा होना बेहद मुश्किल है, क्योंकि नडाल ने अपना पहला और आखिरी ऑस्ट्रिलयन ओपन 2009 में जीता था।

फेडरर ने 6 और जोकोविच ने 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
पिछले 10 साल में सिर्फ 3 अलग खिलाड़ी ही यह टूर्नामेंट जीत पाए हैं। इनमें रोजर फेडरर, स्टैन वावरिंका और नोवाक जोकोविच शामिल हैं। फेडरर ने 6 और जोकोविच ने 8 बार यह टूर्नामेंट जीता है। नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम में 13 फ्रेंच ओपन, 4 यूएस ओपन और 2 विम्बलडन का खिताब शामिल है। वहीं, फेडरर ने 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन टाइटल अपने नाम किए।

जोकोविच तोड़ देंगे फेडरर का रिकॉर्ड
वहीं, वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच अगले महीने फेडरर के सबसे ज्यादा हफ्ते पहली पोजिशन पर रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। फेडरर टेनिस करियर में कुल 310 हफ्ते नंबर-1 रहे हैं। वहीं, जोकोविच को नंबर-1 रहते 306 हफ्ते हो चुके हैं। 8 मार्च, 2021 को वे 311 हफ्ते नंबर-1 रहते शुरू करेंगे।

सिर्फ नडाल ही जोकोविच को रिकॉर्ड तोड़ने से रोक सकते थे
नडाल के पास जोकोविच को फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ने से रोकने का मौका था। अगर फेडरर ATP कप, ऑस्ट्रेलियन ओपन और रोटरडैम ओपन जीत जाते, तो वे ATP रैंकिंग में जोकोविच को पीछे छोड़ सकते थे। हालांकि, नडाल ने चोट की वजह से ATP कप से नाम वापस ले लिया था।

ATP ने रैंकिंग और रेटिंग को फ्रीज किया
इसलिए अब जोकोविच का फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ना तय है। साथ ही ATP रैंकिंग को भी फ्रीज कर दिया है। इसका मतलब किसी भी खिलाड़ी के जीतने हारने से उनकी रेटिंग और रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यानी, अगर जोकोविच पहले राउंड में भी हार जाते हैं, तो भी वे फेडरर को पीछे छोड़ देंगे।

सबसे ज्यादा हफ्ते तक नंबर-1 रहने वाले खिलाड़ी

प्लेयर कितने हफ्ते
रोजर फेडरर 310
नोवाक जोकोविच 306*
पीट सैम्प्रास 286
इवान लैंडल 270
जिमी कॉनर्स 268
राफेल नडाल 209
जॉन मैकनरो 170
जोर्न बोर्ग 109
आंद्रे अगासी 101
लेटन हेविट 80

नडाल से 2,150 पॉइंट आगे हैं जोकोविच
जोकोविच के फिलहाल 12,000 पॉइंट्स हैं। नडाल 9850 पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। जोकोविच ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर 2000 पॉइंट्स अर्जित किए थे। वहीं, 2020 में विम्बलडन कैंसिल हो गया था। डिफेंडिंग चैम्पियन होने के कारण जोकोविच को टूर्नामेंट कैंसिल होने पर 2000 पॉइंट्स मिले थे। वे फ्रेंच ओपन में रनर-अप रहे थे। इसके उन्हें 1200 पॉइंट्स मिले थे।

जोकोविच ने करियर में कुल 17 ग्रैंड स्लैम जीते
जोकोविच ने 2020 में 9 में से 4 ATP मास्टर्स 1000 टाइटल अपने नाम किए थे। इनमें पेरिस मास्टर्स, सिनसिनाती मास्टर्स, मैड्रिड ओपन और इटैलियन ओपन शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विम्बलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन समेत कुल 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।

जोकोविच, थिएम, मेदवेदेव और नडाल प्रबल दावेदार
इस साल भी जोकोविच को ही ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है। उनके अलावा वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम, वर्ल्ड नंबर-6 डेनिल मेदवेदेव और वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल भी इस खिताब को जीतने के प्रबल दावेदार हैं। थिएम पिछले साल इस टूर्नामेंट में रनर-अप रहे थे।

मेन्स में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश कितने टाइटल कब-कब बने चैम्पियन
नोवाक जोकोविच सर्बिया 8 (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019,2020)
रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 6 (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018)
रॉय इमरसन ऑस्ट्रेलिया 6 (1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967)
आंद्रे अगासी अमेरिका 4 (1995, 2000, 2001, 2003)
केन रोजवेल ऑस्ट्रेलिया 4 (1953, 1955, 1971, 1972)
जैक क्रोफॉर्ड ऑस्ट्रेलिया 4 (1931, 1932, 1933, 1935)

24वें ग्रैंड स्लैम के लिए उतरेंगी सेरेना विलियम्स
वहीं, वुमन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-11 सेरेना विलियम्स अपने 24वें ग्रैंड स्लैम के लिए उतरेंगी। उन्हें डिफेंडिंग चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-4 यूएस की सोफिया केनिन और वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से टक्कर मिल सकती है। इसके अलावा जापान की नाओमी ओसाका और रोमानिया की सिमोना हालेप से भी उन्हें टक्कर मिल सकती है।

वुमन्स में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीतने वाली खिलाड़ी

खिलाड़ी देश कितने टाइटल कब-कब बनीं चैम्पियन
मार्ग्रेट कोर्ट ऑस्ट्रेलिया 11 (1960, 1961, 1962, 1963, 1964, 1965, 1966, 1969, 1970, 1971, 1973)
सेरेना विलियम्स अमेरिका 7 (2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017)
नैंसी वाइन बोल्टन ऑस्ट्रेलिया 6 (1937, 1940, 1946, 1947,1948, 1951)
डाफ्ने अखुरस्ट ऑस्ट्रेलिया 5 (1925, 1926, 1928, 1929, 1930)
मोनिका सेलेस अमेरिका 4 (1991, 1992, 1993, 1996)
स्टेफी ग्राफ जर्मनी 4 (1988, 1989, 1990, 1994)

मार्ग्रेट कोर्ट ने सबसे ज्यादा 11 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सेरेना ने अब तक कुल 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। मार्ग्रेट कोर्ट ने सबसे ज्यादा 11 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। वहीं, नैंसी वाइन बोल्टन ने 6 बार यह टाइटल जीता है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में 50% दर्शकों को मिलेगी एंट्री
ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान एक दिन में 30 हजार दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। यह स्टेडियम के नॉर्मल अटेंडेस का 50% होगा। टूर्नामेंट के अंतिम चरण यानी आखिरी 5 दिनों में इसे घटाकर 25 हजार तक भी किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नॉकआउट के दौरान एक दिन में कम मैच होंगे।

पिछले 3 साल में सबसे कम होगी दर्शकों की संख्या
यह टूर्नामेंट 21 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 14 दिनों में कुल 3 लाख 90 हजार लोगों को मेलबर्न पार्क में एंट्री मिलेगी। जो कि पिछले तीन सालों का औसतन 50% होगा।

टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए 3 टेनिस कोर्ट तैयार
ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार किए गए हैं। जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता है। जबकि, मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।



Source link