कार के लिए जरूरी है ये Exterior Accessories, इनके बिना Car में नहीं आएंगा लुक– News18 Hindi

कार के लिए जरूरी है ये Exterior Accessories, इनके बिना Car में नहीं आएंगा लुक– News18 Hindi


नई दिल्ली. Car खरीदना सभी का सपना होता है. लेकिन जो लोग पहली बार कार खरीदते है. उन्हें कार के साथ यूज होने वाली Exterior Accessories के बारे में जानकारी नहीं होती. इसलिए कई बार कस्टमर बिना Exterior Accessories के ही Car को यूज करने लगते है. जिससे उनकी नई Car होते हुए भी लुक बेहतर नहीं आता. ऐसे में हम आपको कार के साथ यूज होने वाली कुछ Exterior Accessories के बारे में बताने जा रहे है. आइए जानते है इसके बारे में…

Bumper Diffuser – इसे कार के रियर साइड में Bumper के ऊपर लगाया जाता है. Bumper Diffuser कार के मॉडल के हिसाब से कई कलर में आता है. जिसकी शुरुआती कीमत 3,500 रुपये से शुरू होकर 5 हजार रुपये तक पहुंचती है.

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा टेस्ट! सरकार ने नए नियमों पर मांगे लोगों से सुझाव

Window Garnish – विंडो गार्निश बारिश के समय कार की छत पर पड़ने वाले पानी को विंडो के अंदर आने से बचाता है. यदि आपकी कार में विंडो गार्निश नहीं है तो आप बारिश के मौसम में विंडो का शीश नीचे करके ड्राइव नहीं कर सकते. क्योंकि ऐसी स्थिति में बारिश का पानी अंदर आने की संभावना बनी रहती है. विंडो गार्निश की शुरुआती कीमत 1,500 रुपये से शुरू होकर 2 हजार रुपये तक है.

यह भी पढ़ें: New Tata Safari खरीदने के लिए ये बैंक कर रहा है 100 फीसदी फाइनेंस, जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ मिलेंगे कई ऑफर

 

Car Roof Rails – कार की रूफ के लुक को बेहतर बनाने के लिए रूफ रेल आती है. ये कार के मॉडल के हिसाब से सभी कलर में उपलब्ध रहती है. रूफ रेल की शुरुआती कीमत 3,500 रुपये से शुरू होकर 4 हजार रुपये तक होती है. 

Car Side Beadings – साइड बीडिंग आपकी कार को रगड़ खाने से बचाती है. इसके साथ ही ये कार के लुक को भी बेहतर बनाती है. कार साइड बीडिंग की शुरुआती कीमत 1,500 रुपये से शुरू होकर 2 हजार रुपये तक आती है.





Source link