Bumper Diffuser – इसे कार के रियर साइड में Bumper के ऊपर लगाया जाता है. Bumper Diffuser कार के मॉडल के हिसाब से कई कलर में आता है. जिसकी शुरुआती कीमत 3,500 रुपये से शुरू होकर 5 हजार रुपये तक पहुंचती है.
Window Garnish – विंडो गार्निश बारिश के समय कार की छत पर पड़ने वाले पानी को विंडो के अंदर आने से बचाता है. यदि आपकी कार में विंडो गार्निश नहीं है तो आप बारिश के मौसम में विंडो का शीश नीचे करके ड्राइव नहीं कर सकते. क्योंकि ऐसी स्थिति में बारिश का पानी अंदर आने की संभावना बनी रहती है. विंडो गार्निश की शुरुआती कीमत 1,500 रुपये से शुरू होकर 2 हजार रुपये तक है.
Car Roof Rails – कार की रूफ के लुक को बेहतर बनाने के लिए रूफ रेल आती है. ये कार के मॉडल के हिसाब से सभी कलर में उपलब्ध रहती है. रूफ रेल की शुरुआती कीमत 3,500 रुपये से शुरू होकर 4 हजार रुपये तक होती है.
Car Side Beadings – साइड बीडिंग आपकी कार को रगड़ खाने से बचाती है. इसके साथ ही ये कार के लुक को भी बेहतर बनाती है. कार साइड बीडिंग की शुरुआती कीमत 1,500 रुपये से शुरू होकर 2 हजार रुपये तक आती है.