Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीकानेरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे ग्राउंड में जाट समाज युवा खेलकूद समिति के बैनर तले जाट समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। शनिवार को तीन मैच खेले गए। समिति के सदस्य मनोज सियाग ने बताया कि पहले मैच में बंगला नगर ने वीर तेजा क्लब को हराया। मैन ऑफ द मैच धीरज चौधरी रहे जिन्हें सुरेश गोदारा व सुनील भोभिया ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में जय भैरूंनाथ क्लब, पलाना ने नौरंगदेसर को हराया। इसमें राजू गोदारा मैन ऑफ द मैच बने, जिन्हें राधेश्याम बेनीवाल ने ट्राॅफी दी। वहीं तीसरे मैच में स्वरूपदेसर की टीम को सरदारशहर ने हराया। हनुमान सियाग ने मैन ऑफ द मैच की ट्राॅफी दानवीर को दी। शनिवार को मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र मूंड रहे।