- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Stones In Forest Surrounded By Forest Staff, Forest Workers Trapped For 40 Minutes, Saved Their Lives By Firing
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अवैध उत्खनन करने वालों के भागने के बाद मौके से जब्त पत्थर को वन विभाग ने घाटीगांव वन चौकी पहुंचाया है
- घाटीगांव के जंगल में जखौदा प्वाइंट के पास की घटना
- शनिवार को हुआ हमला, रविवार को हुआ मामला दर्ज
अवैध उत्खनन कर रहे बदमाशों पर कार्रवाई के लिए पहुंचा वन अमला खुद ही घिर गया। पत्थर माफिया ने वन विभाग की टीम को घेरकर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। करीब 40 मिनट तक वन विभाग के अफसर व जवानों ने यहां –वहां छिपकर जान बचाई है। आखिर में जवाबी फायरिंग करने के बाद वन विभाग का अमला वहां से निकल सका। इस दौरान दो वनकर्मी घायल भी हुए हैं। घटना शनिवार शाम घाटीगांव के जंगल में जखौदा गांव की है। घाटीगांव पुलिस ने आरोपी हमलावरों पर मामला दर्ज किया है।
घाटीगांव में सोन चिरैया अभयारण्य क्षेत्र में जखौदा गांव के पास वन अमले को अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन अमला जखौदा प्वाइंट पर पहुंचा। यहां करीब 20 से 25 लोग पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे थे। यह देखते ही वन अमले ने माफिया को घेर लिया। पांच मिनट में ही सीन बदल गया और वहां पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए। अब उन्होंने वन विभाग के अमले को घेर लिया। वन अमले के घिरते ही बदमाशों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। अचानक पथराव और फायरिंग होते देख वन विभाग के अफसरों व कर्मचारियों ने जंगल में छिपकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह 40 मिनट तक वहां घिरे रहे। इसके बाद वन विभाग की ओर से भी फायरिंग शुरू की गई। वन विभाग की टीम ने जवाब में 7 राउंड फायर किए हैं। इस पर माफिया पीछे हटे और वन टीम उनके इलाके से बाहर निकली। इस दौरान कुछ वनकर्मी गिरने और पत्थर लगने से घायल भी हुए हैं। लौटकर मामले की सूचना घाटीगांव थाना पुलिस को दी गई है।
यह वनकर्मी माफिया के बीच घिर गए थे
पथराव के बीच गेमरेज ऑफिसर विकास मिश्रा, वनपाल शंकरराम, वन चौकी प्रभारी कन्हैयालाल चौहान, वनरक्षक मनीष बघेल, रामअवतार शर्मा, संजय, गौरव, रामेश्वर मांझी, दिनेश शर्मा, अभिषेक भदौरिया, स्थायीकर्मी जवाहर वघेल एवं प्रधान आरक्षक जगराम शर्मा, आरक्षक भारतसिंह 13 बटालियन फंस गए थे इन्होंने भागकर जान बचाई है।
इन पर हुआ मामला दर्ज
घाटीगांव थाना पुलिस ने वन कर्मियों की शिकायत पर खनन माफिया भगतसिंह पुत्र सोवरन सिंह गुर्जर, जनक सिंह पुत्र केदार सिंह गुर्जर, वकीला पुत्र केदार सिंह गुर्जर निवासी जखौदा गांव व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
लगातार माफिया कर रहे हैं हमले
ग्वालियर-चंबल अंचल में इस समय माफिया बेलगाम हो गए हैं। आए दिन पुलिस, वन अमले पर हमला कर रहे हैं। बीते 3 दिन में तीन बड़े हमले हो चुके हैं। जो इस प्रकार हैं।
- गुरुवार को दतिया में सिपाही को रेत माफिया ने गोली मारी
- अलगे दिन शुक्रवार को ग्वालियर के पुरानी छावनी में टीआई को घेरकर ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास
- शनिवार को भिंड में मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले के बाहर माफिया ने फायरिंग कर दहशत फैलाई