जोश फिलीपी (Josh Philippe) ने बिग बैश लीग 10 में 31.75 की औसत से 508 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा और उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले. फिलीपी ने अपनी पारी में 55 चौके और 14 छक्के लगाए. इसके अलावा फिलीपी ने विकेट के पीछे 16 शिकार भी किये. बता दें जोश फिलीपी बिग बैश लीग के पहले खिलाड़ी हैं जो मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं और उनकी टीम भी खिताब जीतने में कामयाब रही है.
कभी दाने-दाने को मोहताज थे फिलीपी
बिग बैश लीग के दौरान ही जोश फिलीपी ने खुलासा किया था कि उन्होंने बेहद ही मुश्किल भरे दिन देखे हैं. फिलीपी ने बताया कि कभी उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. फिलीपी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खास बातचीत में कहा, ‘मैं उस वक्त वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं था, मुझे लगा कि मेरा क्रिकेट के बड़े स्तर पर खेलने का सपना टूट जाएगा. ये सोचकर मुझे हैरानी होती है कि उस वक्त मेरी जेब में महज 20 पाउंड होते थे जिससे मुझे खाना खाने के बारे में भी दो बार सोचना पड़ता था. आज मैं उसी संघर्ष के दम पर यहां पहुंचा हूं.’ . बता दें अब जोश फिलीपी ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद फिलीपी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी जगह मिली है. जोश फिलीपी आईपीएल 2020 में भी खेले थे. रॉयल चैलेंजर्स की ओर से उन्हें महज 5 ही मैच खेलने का मौका मिला था. फिलीपी ने 5 मैचों में सिर्फ 19.5 की औसत से 78 रन बनाए थे.
BBL 10: सिडनी सिक्सर्स ने लगातार दूसरी बार जीती बिग बैश लीग, फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स को दी मात
बिग बैश लीग 10 के टॉप बल्लेबाज
बिग बैश लीग 10 में सबसे ज्यादा 543 रन एलेक्स हेल्स ने बनाए. हेल्स ने इस सीजन में कुल 3 अर्धशतक और एक शतक लगाया. उनके बल्ले से 30 छक्के निकले. जेम्स विंस दूसरे नंबर पर रहे, उन्होंने 537 रन बनाए. पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन ने बिग बैश 10 में सबसे ज्यादा 29 विकेट अपने नाम किये. सिडनी सिक्सर्स के बेन ड्वार्शुइस ने 24 विकेट लिये.