जिले में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन कल से: फ्रंट लाइन 15 हजार 500 वर्कर्स को लगेगी कोवैक्सीन, 34 सेंटर्स पर पिन कोड के अनुसार होगा वैक्सीनेशन

जिले में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन कल से: फ्रंट लाइन 15 हजार 500 वर्कर्स को लगेगी कोवैक्सीन, 34 सेंटर्स पर पिन कोड के अनुसार होगा वैक्सीनेशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Front Line 15 Thousand 500 Workers To Get Cocaine, 34 Centers Will Be Vaccinated According To Pin Code

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एक सेशन में इस बार 140 लोगों को लगाने का रहेगा टार्गेट, लक्ष्य से अधिक भी लगाने की मिली है अनुमति
  • पांच हजार कर्मियों को लगेंगा कोवीशील्ड वैक्सीन, अन्य को कोवैक्सीन लगाया जाएगा

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दूसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो रहा है। पहले चरण में टार्गेट की तुलना में 74 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। जिले में कुल 34 सेंटर्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगेगा। कुछ सेंटर्स पर कोवैक्सीन ताे कुछ पर कोवीशील्ड का बचा हुआ डोज लगेगा। एक सेशन 140 लोगों का रहेगा। अधिक संख्या होने पर भी सभी को वैक्सीनेशन होागा। इस बार पिन कोड के अनुसार बनाए गए सेंटर्स पर उस क्षेत्र में रहने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी।
कोवैक्सीन के एक वायल में 20 डोज
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के लिए जरूरी कोवैक्सीन का टीका भोपाल से शनिवार रात को ही सड़क मार्ग से आ चुका है। इस बार जिले को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन मिली है। इसके एक वायल में 20 डोज है। पहले चरण में 17 हजार 282 लोगों को वैक्सीन लगी थी। जबकि 23 हजार 276 के लिए वैक्सीन आई थी। पहले चरण में बच गई कोवीशील्ड की वैक्सीन भी कुछ सेंटर्स पर लगाई जाएगी।

पिन कोड के अनुसार लगेगा वैक्सीन
जिला टीकाकरण अधिाकरी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया के मुताबिक इस बार दूसरे चरण के फ्रेंट लाइन वर्कर्स की सूची भोपाल से ही विभागवार प्राप्त हुई है। इसमें कुल 15 हजार 560 को टीका लगना है। इसमें सबसे अधिक 3088 पुलिस कर्मी, 195 कर्मचारी रक्षा विभाग से, दो हजार के लगभग पंचायतीराज से, चार हजार के लगभग नगर नगम के स्वास्थ विभाग से और राजस्व विभाग, केंद्रीय कर्मचारी शामिल हैं। इस बार पिन कोड के अनुसार सेंटर्स बनाए गए हैं। एक पिन कोड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उस सेंटर्स पर टीका लगेगा।
पुलिस लाइन और जेल में भी बना है सेंटर्स
पुलिस लाइन, सेंट्रल जेल, आईटीबीपी, रेलवे, एसएएफ रांझी, रांझी अस्पताल, मनमोहन नगर, विक्टोरिया, मेडिकल कॉलेज, सभी सीएसपी व पीएचसी अस्पतालों को ही इस बार सेंटर बनाया गया है। हर सेंटर्स पर 140 लोगों को वैक्सीन लगाने का टार्गेट रखा गया है। पर इससे अधिक लोगों के पहुंचने पर भी टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा वैक्सीन लगवा कर वैक्सीनेशन की शुरूआत करेंगे।



Source link